Nainital News: उत्तराखंड के मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे पर्यटकों को घूमाने वाली जिप्सी पर पार्क प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 जिप्सी को बैन किया है. आरोप है कि ये जिप्सी निर्धारित गति से अधिक गति के साथ पर्यटकों को लेकर चल रही थी. इन सभी पर आरोप है की ये जिप्सिया ते गति से अधिक गति के साथ पर्यटकों को लेकर चल रही थी जोकि नियमो के विरुद्ध है इसलिए इन पर 7 से 15 दिन तक का बैन लगाया गया है.
दरअसल कॉर्बेट पार्क में चलने वाली जिप्सी में जीपीएस ट्रेकर लगाए हैं जिनको पार्क प्रशासन ट्रेक करता रहता है. ये ट्रेकर कॉर्बेट पार्क घूमने वाले पर्यटाकों की सुरक्षां के लिहाज से लगाए गए है जिसे पार्क प्रशासन मॉनिटर करता रहता है. पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क मे जाने से इन वाहनों को रोका गया है. इनकी स्पीड जीपीएस से ट्रैक की गई थी. आपको बता दें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष लाखों की तादाद में देश-विदेश से पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. पार्क प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर हमेशा मुस्तैद रहता है. साथ ही इस बात का हमेशा ध्यान रखा जाता है कि पार्क में जानवर और पर्यटक सुरक्षित रहें.
46 जिप्सी पर लगाया बैन
कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोन में पर्यटकों को सफारी पर ले जाने वाली 350 से अधिक जिप्सी पर पार्क प्रशासन की निगरानी रहती है. आपको बता दें कि पार्क प्रशासन ने इन जिप्सियों पर कुछ दिन पहले ही जीपीएस सिस्टम लगाए गए थे. ताकि जिप्सी चालक सफारी के दौरान जंगल में ओवर स्पीडिंग न करें और जंगलों के नियमों का पालन करे. जीपीएस के जरिए पार्क प्रशासन लगातार इन जिप्सी चालकों पर नजर रख रहा था. कई जिप्सी चालक स्पीड नियंत्रण के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे में ओवर स्पीड में चलने वाली 46 जिप्सियों को 7 से 15 दिनों के लिए पार्क में जाने से बैन कर दिया गया है.
वहीं इस मामले में पार्क प्रशासन का कहना है कि, हमारी प्राथमिकता जानवरों और पर्यटकों की सुरक्षा करना है. अगर कोई पार्क के बनाए गए नियमो का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. इस मामले में 46 जिप्सियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. साथ ही ये भी कहा गया कि अगर कोई आगे भी इसी ही हरकत करता हुआ पाया जाएगा तो उसे हमेशा के लिए भी कॉर्बेट पार्क से बैन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेें: Bank Holiday: यूपी में मई महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी