Nainital News: नैनीताल में अब पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, उठाए जा रहे हैं ये बड़े कदम
Uttarakhand News: नैनीताल में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने के लिए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डी.आई.जी ने औचक निरीक्षण किया.
![Nainital News: नैनीताल में अब पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, उठाए जा रहे हैं ये बड़े कदम Nainital News Kumaun Commissioner and DIG inspected the parking system ANN Nainital News: नैनीताल में अब पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, उठाए जा रहे हैं ये बड़े कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/fc8e6278ea34b1925960d629f605ce1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी ने पार्किंग स्थल तलाशने का काम किया. उन्होंने अपने औचक निरीक्षण में सूखाताल पार्किंग, नारायण नगर और रूसी बाई पास में पार्किंग व्यवस्था समेत वॉशरूम, पीने का पानी और बिजली की व्यवस्था करते हुए जल्द काम पूरे करने को कहा.
कुमाऊं आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया
नैनीताल में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित करने और सहूलियत भरी पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए गुरूवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डी.आई.जी. डॉ.निलेश आनन्द भरणे और जॉइंट मैजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने संयुक्त रूप से नैनीताल मस्जिद् रोड से रूसी बाईपास में बनी पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर देखा. उन्होंने के.एम.वी.एन. द्वारा संचालित सूखाताल में पार्किंग का निरीक्षण किया और वहां लम्बे समय से खड़ी गाड़ियों का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इन लोगों को निर्देश दिए गए
नारायणनगर पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पार्किंग निर्माण के आधे-अधूरे कार्यों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने के.एम.वी.एन. के जेई दीपक जोशी को दो दिन में पार्किंग को संचालित करने को कहा. आयुक्त ने सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पानी, शौचालय और बिजली की भी उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. इसके अलावा रूसी बाईपास में वाहनों की व्यवस्थाओं और शटल सेवा वाहन व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को शटल सेवा मे वाहनों की और अधिक संख्या बढ़ाने और वालेन्टीयरों की तैनाती के निर्देश दिए ताकि लोगों को शटल वाहन सेवा की अच्छी व्यवस्था मिल सके.
कुमाऊं आयुक्त ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पीएस बिष्ट को रूसी बाईपास में यात्रा सीजन के दौरान मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. कुमाऊं आयुक्त रावत ने कहा कि यदि कोई समस्याऐं होती है तो उससे अवगत करायें ताकि समस्याओं का समाधान समय के साथ हो सके और आने वाले समय पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें:-
Uttarakhand Budget Session 2022: 14 जून से शुरू होगा बजट सत्र, सभी वर्गों से सरकार ने मांगा सुझाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)