Uttarakhand News: आपत्तिजनक वीडियो बनाकर माहौल खराब करने के आरोप में एक गिरफ्तार, पुलिस ने बताई ये बात
Uttarakhand News: नैनीताल में आपत्तिजनक विडियो बनाकर महौल बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज, वडियो में आई एस आई एस के झण्डे और लड़ाके दिखे, जेपी नड्डा को भी दिखाया गया
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल से एक आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इस विडियो में अतिक्रमण हटाओ अभियान का वीडियो बनाकर, उसके साथ आतंकवादी संगठनों का वीडियो जोड़ा और विडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी के मुताबित आरोपी का नाम अजहर अली है आरोपी के खिलाफ आई. पी. सी. की धारा 153A और 295A के तहत माहौल बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया.
जानिये पूरा मामला
बीते 5 तारीख को बारह पत्थर के वन क्षेत्र से प्रशासन ने अवैध रूप से बने टिन शेड और पक्के अतिक्रमण को हटाया था. प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज होकर अजहर अली ने अपने मोबाइल के डी. पी. वीडियो स्टेटस में एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जिसमें एक विशेष वर्ग के खिलाफ उत्पीड़न का जिक्र करते हुए भड़काऊ पोस्ट डाला था.
वीडियो में क्या था
पहले वीडियो के बैकग्राउंड में भड़काते हुए कहा गया कि "ऐसे मंजर उन्हें दिखाए गए, जहां माँ के बेटे जलाए गए", उन पर सितम ढाए गए, साथ ही कहा गया खुदा अतिक्रमण हटाओ अभियान से हिफाजत करे. एक अन्य विडियो में कहा गया कि "आज जुल्मों सितम का दौर है पर इंसाफ का भी एक दौर आएगा, हो सकता है कि तुम (प्रशासन/हिन्दू) आज हमें (मुस्लिमों) को मिटा दो इस प्यारे वतन से लेकिन तुम्हें मिटाने वाला कल कोई और आएगा."
इस वडियो में आईएसआईएस के झंडे और लड़ाके दिखे. वीडियो में भाजपा के राष्ट्रीय के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दिखाया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी का मोबाइल जब्त कर सोशल मीडिया सर्विलांस टीम के पास भेज दिया था.
Dehradun News: कांग्रेस चार धाम यात्रा के लिए इंतजाम पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के दावे जमीन पर नहीं