Nainital News: उत्तराखंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल नैनीताल घूमने आए तीन दोस्तों ने होटल में चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तीनों दोस्तों की लोकेशन निकाली और फिर मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगद धनराशि जमा करवाकर दण्डित किया.
नैनीताल घूमने आए तीन दोस्तों ने होटल में चेक आउट से ठीक पहले बैड की सफेद चादर में टमाटर सॉस लगाकर तकिये लपेटकर नकली डेड बॉडी बनाकर चले गए. जब सफाई कर्मी रूम साफ करने पहुंचा तो नकली डेड बॉडी देखकर उसके होश उड़ गए. होटल मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मल्लीताल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जब कमरा खोलकर देखा चादर में टमाटर सॉस लगा हुआ था और चादर में तकिये लपेटे हुए थे.
पुलिस ने तीनों दोस्तों पर की कार्रवाई
पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि कमरे में तीन लोग रुके थे. पुलिस होटल से मिले नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया. उनकी लोकेशन मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में मिली, इसके बाद मल्लीताल पुलिस ने मुक्तेश्वर थाना पुलिस को तीनों दोस्तों की जानकारी देकर कार्रवाई हेतु सूचित किया. मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद निवासी देवाशीष नायक, साहिबाबाद दिल्ली निवासी उज्जवल भारद्वाज और शालीमार गार्डन दिल्ली निवासी दिव्या सोन को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूल की और भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने के लिए कड़ी चेतावनी दी. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हरकत से दूर रहने रहें.
(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: मां गंगा और काशी पुराधिपति का आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं ने की स्वागत की तैयारी