(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: नैनीताल में चौकी के अंदर खेल रहे थे जुआ, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लिया एक्शन
Nainital News: नैनीताल से पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस कर्मियों चौकी के अंदर जुआ खेलते पकड़े गए हैं. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.
Nainital News: नैनीताल में पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. चौकी इंचार्ज अपने अन्य स्टाफ के साथ पुलिस चौकी के अंदर जुआ खेलते पाए गए. जिले के एडिशनल एसपी ने इनको मौके पर हुआ खेलते पकड़ा है. जिसकी जानकारी एसएसपी दी गई जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है.
नैनीताल जिले में ड्यूटी छोड़कर चौकी के अंदर जुआ खेल रहे चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने निरीक्षण के दौरान में रंगे हाथ पकड़ लिया. मामले की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने स्तर से जांच कराई, पुष्टि होने पर एसएसपी ने हल्द्वानी की पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी ने मंगलवार रात इसके निर्देश जारी किए गए.
एसपी सिटी ने रंगे हाथों पकड़ा
22 जनवरी सोमवार की रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे जब वह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया. एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए. अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए.
आरोपी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा को दी मंगलवार को एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
एबीपी लाइव से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि यह सभी लोग ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे. जब एडिशनल एसपी अचानक से चौकी में पहुंचे तो यह सभी लोग ताश खेलते हुए पाए गए. जिस पर हमने पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया है फिलहाल इस पूरे मामले में जांच चल रही है अगर जांच में जुए की बात सामने आती है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: कानपुर में नियम का उल्लंघन कर दिखा रहे थे भक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार