Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में पिछले 40 दिनों से बॉलीवुड (Bollywood) की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) की शूटिंग चल रही थी. नैनीताल में जगहों पर शूटिंग खत्म होने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मंगलवार (14 जून) को मीडिया से बातचीत की. अर्जुन कपूर ने कहा की सभी लोगों को देश के विभिन्न राज्यों में बनी फिल्मों को सम्मान देना चाहिए क्योंकि इससे अलग-अलग समाज के बीच समन्वय बनता है. अर्जुन ने कहा कि हमें दूरियां बनाने के बजाय पब्लिक की पसंद को समझना चाहिए और वैसी ही फिल्में बनाना चाहिए.


बॉलीवुड एक्टर अर्जुन ने कहा की तीस दिनों की शूटिंग के बावजूद चेहरे पर मुस्कान है, आप समझ सकते हैं कि पब्लिक कितनी कॉपरेट करती है. लंबे समय से नैनीताल के प्राकृतिक और ब्रिटिशकालीन भवनों में चल रही शूटिंग की शुरुआत में निर्देशक अजय बहल ने पत्रकारों को आश्वासन दिया था कि शूटिंग खत्म होने पर अर्जुन कपूर मीडिया से बात करेंगे. आज शूटिंग साइट बलरामपुर हाउस में अर्जुन कपूर अपने बॉडी गार्ड के साथ पहुंचे और बाद में मीडिया के सामने आए. 


यह भी पढ़ें- Uttarakhand Budget 2022 Highlights: धामी सरकार ने पेश किया 63 हजार करोड़ का बजट, जानें- क्या हैं बड़ी बातें


फिल्म 'एक विलेन2' में नजर आएंगे अर्जुन कपूर


37 वर्षीय अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म निदेशक बोनी कपूर के बेटे हैं. वह इससे पहले बॉलीवुड की कई कामयाब फिल्में कर चुके हैं. 2012 में आई 'इशकजादे', 2014 में 'गुंडे' और 'टू स्टेट्स', 2016 में फिल्म 'की एंड का', 2017 में 'हाफ गर्लफ्रेंड', 2019 में 'पानीपत' जैसी फिल्मों उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.  2022 की 'एक विलेन2' फिल्म में भी उनका रोल है. एक विलेन2 में अर्जुन कपूर के अलावा जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, तारा सुतारिया, वरुण धवन और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में हैं. हाल में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने सोशल मीडिया के जरिये बताया था फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- Deepak Bali Joined BJP: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए दीपक बाली