Ramnagar News: पवलगढ़ कंजरवेशन घूमने पहुंचे पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
Uttarakhand News: नैनीताल के रामनगर में सोमवार बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. पवलगढ़ कंजरवेशन घूमने पहुंचे पर्यटकों की जिप्सी में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Nainital News: उत्तराखंड में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही आगजनी घटनाओं मे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है. सोमवार सुबह वन विभाग के पवलगढ़ कंजरवेशन घूमने पहुंचे पर्यटकों की जान उस वक्त मुश्किल में आ गई जब उनकी सफारी कराने वाली जिप्सी में अचानक आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं हुआ. आगजनी की घटना में जिप्सी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
उत्तराखंड में गर्मियों के सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. सोमवार को एक बार फिर से पर्यटकों की जिप्सी में आग लग गई जिससे आसपास हड़कंप मच गया. पूरा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ बैलपड़ाव मोटर मार्ग का है. जब सुबह 6 बजे चलती जिप्सी में आग लग गई जिसमें बैठे सभी 6 पर्यटक और चालक तत्काल जिप्सी से बाहर आ गए. हालांकि जिप्सी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. उत्तराखंड में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी प्रदेश के कई हिस्सों से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. रामनगर में घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी की मे आग लगने की घटना ने पर्यटकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
सुरक्षित बाहर निकले सभी पर्यटक
बताया गया कि जिप्सी में सवाल सभी पर्यटक सीताबनी से जंगल सफारी करके वापस लौट रहे थे. वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने बताया कि जिप्सी में आग तकनीकी कमी के चलते लगी लेकिन समय रहते सभी पर्यटक जिप्सी से बाहर निकल गए थे. पर्यटकों को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक भेजा गया है. फिलहाल राजस्व विभाग घटना के संबंध में रिपोर्ट बना रहा है.
ये भी पढ़ें: नामांकन के बाद पहली बार रायबरेली आने से पहले राहुल गांधी ने किया ये खास काम, वीडियो वायरल