Nainital News: नए साल पर कार्बेट नेशनल पार्क घूमने का है प्लान, कम बजट में ऐसे कर सकेंगे सैर
Uttarakhand News: नैनीताल का जिम कार्बेट नेशनल पार्क नए साल की शुरुआत करने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. आप कम बजट में इस अभ्यरण की सैर कर सकते है और यहां की सुदंरता का आनंद उठा सकते हैं.
![Nainital News: नए साल पर कार्बेट नेशनल पार्क घूमने का है प्लान, कम बजट में ऐसे कर सकेंगे सैर Nainital News you are planning to travel in new year Jim Corbett National Park is best own budget ann Nainital News: नए साल पर कार्बेट नेशनल पार्क घूमने का है प्लान, कम बजट में ऐसे कर सकेंगे सैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/e42c11230b3f648ff8bd4bd746ea9a961702534874283898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nainital News: अगर आप भी नए साल में कम बजट पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप कम बजट में घूमने का प्लान बना सकते हैं. उन्हीं में से एक है. कॉर्बेट पार्क, यहां हर कोई घूमना चाहता है, यहां घूमने के लिए आप को पहले से प्लान बनाना पड़ता है. एडवांस में बुकिंग करानी पड़ती है और आप को जेब भी अच्छा खासा बोझ उठाती है. लेकिन अब आपको इसकी चिंता नहीं करनी है. हम आप को बताते है, कुछ आसान तरीके जिस से आप यहां आसानी से और कम खर्चे पे घूम सकते है.
ऐसे पहुंच सकते हैं रामनगर
अगर आप उत्तराखंड के रामनगर आना चाहते हैं, तो दिल्ली से रामनगर के लिए सीधे ट्रेन चलती है. राजधानी एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस यह दोनों ही गाड़ियां दिल्ली से रामनगर आती है और इनका किराया भी बहुत माकूल है. 150 से 200 रुपए की टिकट लेकर आप रामनगर पहुंच सकते हैं.
कम बजट में अवेलेबल होंगे रूम
रामनगर पहुंचने के बाद आप किसी अच्छे रिसोर्ट में रुकने जाते हैं तो वहां पर आपको कमरा 10 से 15 हजार रुपए मिलता है. लेकिन आप अच्छा और बढ़िया कमरा भी चाहते है और पैसे भी कम खर्च करना चाहते है तो रामनगर शहर में ही कई ऐसे होटल हैं. जहां पर आपको रात बिताने के लिए 500 से 1000 रुपये तक में कमरे आसानी से मिल जाएंगे. वहीं एक व्यक्ति का तीन टाइम का खाना 400 से 500 रुपये में आसानी से हो जाएगा.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में परमिट से लेकर जिप्सी तक का किराया बढ़ चुका है, पहले जो परमिट 1050 रुपए का मिलता था. अब उसे बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है. वहीं जो जिप्सी आपको पहले 1500 में मिलती थी, अब वह जिप्सी 3000 में आपको घुमाएगी. 800 गाइड फीस वह भी तब जब आपको परमिट आसानी से मिल जाएगी. कुल मिलाकर आपको 7000 कम से कम खर्च करने होंगे तब जाकर आप कार्बेट नेशनल पार्क घूम सकते हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क से सेट दो ऐसे जॉन है जहां पर आप कम पैसों में आसानी से घूम सकते हैं. एक आप किसी जिप्सी वाले से संपर्क करें जो कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी चलाते हो उनके पास शेयरिंग का ऑप्शन होता है. अगर वह आपको शेयरिंग में कार्बन नेशनल पार्क घूम सकते हैं, तो आपकी जेब पर मात्र 1000 से डेढ़ हजार रुपए का भार पड़ेगा.
दिसंबर माह करनी होगी बुकिंग
रामनगर से 21 किलोमीटर दूर धनगढ़ी क्षेत्र में एक म्यूजियम कॉर्बेट नेशनल पार्क के द्वारा बनाया गया है. जिसमें कॉर्बेट नेशनल पार्क और आसपास के इलाकों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है. साथ ही यहां पर ऐसे जानवरों को प्रिजर्व करके रखा गया है, जो कॉर्बेट नेशनल पार्क में पाए जाते हैं. यहां पर एक 3D शो भी चलाया जाता है, जिसमें बच्चों को कॉर्बेट नेशनल पार्क से रूबरू कराया जाता है. इस म्यूजियम को घूमने का खर्च मात्र ₹100 है. इस म्यूजियम के लिए दिनभर बसें चलती हैं, आप इन बसों के माध्यम से मात्र 20 रुपये खर्च करके पहुंच सकते हैं. कॉर्बेट पार्क में दिसंबर माह में पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है, इसलिए आने से पहले एक बार जरूर ऑनलाइन चेक करले की जिस होटल या रिसोर्ट में आप जाना चाहते है, वहां कमरा खाली है अथवा नहीं. वरना आप को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Cm Yogi Visist: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)