Nainital Police Recovered Smack: उत्तराखंड (Uttarakhand) में नैनीताल पुलिस और एसओजी (SOG) की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने अब तक नशे के इतिहास में सबसे बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने तीन बड़े तस्करों के साथ एक किलोग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले हैं. इन तीनों तस्करों के पास से एक किलोग्राम 75 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी मोरपाल, अर्जुन पांडे और रविंद्र सिंह के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल भी बरामद की है.


एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक अब तक नहीं बरामद की गई थी. एसओजी और लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी हासिल की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार की तलाशी ली, जिस पर तीन लोग सवार थे.


यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर है एक आरोपी


पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वह भागने लगे. इस बीच तीनों को पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद की गई. अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. उसकी तैनाती बरेली जिले में है, इसकी सूचना यूपी पुलिस को भी दे दी गई है.


उधम सिंह नगर में भी स्मैक बरामद 


उत्तराखंड में शुक्रवार को दो जगह पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक पकड़ी है. पहली नैनीताल पुलिस तो दूसरी उधम सिंह नगर पुलिस ने, दोनों ने एक-एक किलो स्मैक पकड़ी है. उत्तराखंड में भारी मात्रा में नशे की खेप पहुंच रही है, जिसे रोक पाने में शायद पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है. इस तरह उत्तराखंड में दो किलो से ज्यादा स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: नैनीताल हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा के DM और जागेश्वर विधायक को जारी किया नोटिस, जानें- क्या है पूरा मामला?