Nainital News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन नशे के सौदागर मानने को तैयार नहीं है. नए साल के जश्न पर लोगों को गांजा परोसने वाले तस्कर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 62 किलो गांजा बरामद हुआ है जो इस साल की सबसे बड़ी गांजे की खेप मानी जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस तस्कर को गिरफ्तार किया है.


नैनीताल के एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि यह नशे की खेप पोड़ी गढ़वाल के धुआंकोट से लाई जा रही थी और इस गांजे को रामनगर काशीपुर और इसके आसपास के इलाकों में बेचा जाना था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने इस तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर के पास से 62 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. नए साल के जश्न पर इतनी बड़ी नशे की खेप मिलना अपने आप में हैरत की बात है 


एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त बनाने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर नशे के सौदागर लगातार नशे की बड़ी खेप विभिन्न इलाकों में पहुंचा रहे हैं. इस गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. नए साल का जश्न चल रहा है ऐसे में इतनी बड़ी खेप लाने का क्या मकसद हो सकता है इसको लेकर के भी पुलिस जांच कर रही है.


आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
एसएससी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हमने तस्कर को गिरफ्तार किया है हम उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि इसके और साथियों की भी जानकारी मिल सके फिलहाल नैनीताल पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं हम लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं और यहां पर आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच कर रहे हैं ताकि कोई भी नशे का सौदागर ऐसे मौके पर लोगों को नशा न परोस सके


उत्तराखंड में पिछले एक से डेढ़ साल में करोड़ों रुपए की नशे की खेप पकड़ी जा चुकी है. ठोस कार्रवाई न होने के चलते ही यह लोग जल्द ही कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ जाते हैं और दोबारा से इस काम में लग जाते हैं उत्तराखंड में लगातार नशे का आतंक बढ़ता जा रहा है और उत्तराखंड उड़ता उत्तराखंड बनता जा रहा है.


ये भी पढे़ं: Kushinagar News: कुशीनगर में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को लगाई फटकार, ठेकेदार ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश