Nainital News Today: उत्तराखंड में नशें का अवैध कारोबार करने वाले अपराधी डाल डाल हैं तो पुलिस भी पात पात हैं. इसकी वजह ये है क्योंकि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में यूपी से एंबुलेंस के जरिये अवैध नशे की तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 58 किलोग्राम गांजा और एक एंबुलेंस भी बरामद की हैं. 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 में नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन फिर भी प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नैनीताल जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और रामनगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से एंबुलेंस के माध्यम से गांजे की बड़ी खेप लेकर दो तस्कर आ रहें हैं. 


इस सूचना के आधार पर टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पाटकोट से रामनगर की तरफ आ रही एम्बुलेंस को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख एंबुलेंस का ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने एंबुलेंस में सवार ड्राइवर और उसके सहयोगी को पकड़ लिया.


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चंद्रपाल सिंह और अरुण कुमार बताया, ये दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 56 किलोग्राम गांजा और एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.


रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एंबुलेंस से गांजे की तस्करी की जा रही है.‌ मुखबिर की सूचना के बाद हमारी टीम एक्टिव हो गई. टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 56 किलोग्राम 16 ग्राम और एक एम्बुलेंस के साथ गिरफ्तार किया है. रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि गांजा तस्करी में पूर्व में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. मुरादाबाद के काजीपुरा सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी रणधीर सिंह को पुलिस ने धूमाकोट से एंबुलेंस में गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी रणधीर सिंह को पुलिस ने गांजा के साथ पकड़ा है.


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. यह गिरफ्तारी तस्करी के खिलाफ जारी पुलिस अभियान का हिस्सा है, जिसमें तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.


(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में गैस गीजर बना जानलेवा, जहरीले धुएं से 12वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत