Nainital School Closed: नैनीताल में आज स्कूल बंद, भारी बारिश के अलर्ट के बाद डीएम ने दिए आदेश
Nainital School Closed News: उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
Nainital School News: उत्तराखंड में मानसून में भारी बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग ने अगले दो और दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके बाद नैनीताल जिले में आज 12 जुलाई को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. डीएम ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए जनपद से सभी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का एलान किया है.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. आदेश के तहत जनपद में सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
डीएम ने जारी किए आदेश
डीएम दफ़्तर की ओर से जारी किए नोटिस में कहा गया है कि 11 जुलाई की शाम साढ़े छह बजे मौसम विभाग ने 12 जुलाई को जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से जनपद में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी, नालों, गधेरों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है वहीं भूस्खलन की वजह से मार्गों के बंद होने से भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.
इसी क्रम में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 12 जुलाई को जनपद के सभी शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने का आदेश पारित किया जाता है. डीएम ने इसके साथ ही सभी स्कूलों को इस आदेश को तत्काल अमल में लाने के निर्देश भी दिए. इस संबंध में सभी विभागों को सूचना भी पहुँचा दी गई.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि चमौली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.