Nainital Weather News: उत्तराखंड में आफत की बारिश और भूस्खलन से जिंदगी बेपटरी है. बारिश से लोगों को अभी जल्दी निजात मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने 11 अगस्त से 14 अगस्त तक नैनीताल में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. जनपद के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. नदी नालों का तेज बहाव होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया. 11 अगस्त (शुक्रवार) को क्लास एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
एक बार फिर नैनीताल में बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने को भी कहा गया है. छुट्टी का आदेश सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. कल पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे. बता दें कि 12 अगस्त तक राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत समेत अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी था. मौसम विभाग ने आपदा प्रभावित इलाके के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की है.
जिलाधिकारी की तरफ से आया आदेश
यात्रियों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से गुजरने की मनाही है. बरसाती नालों में उतरने से पहले जलस्तर का अंदाजा भी कर लेने की बात कही गई है. बारिश की वजह से नदी-नालों का प्रवाह तेज हो गया है. नैनीताल, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिले में कल भी स्कूल बंद थे. क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया था. स्कूल खुलने के एक दिन बाद एक बार फिर नैनीताल में बच्चों को क्लास में जाने से मना किया गया है.