Nainital Student Suicide: नैनीताल में दो नाबालिग छात्रों ने परीक्षा में कम नंबर आने पर खुदकुशी कर ली है. दरअसल, नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में गणित के शिक्षक और नैनीताल के ही एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल में साइंस की शिक्षिका की बेटी ने पिछले दिनों हुए परीक्षा परिणामों में एक नंबर काम आने से आहत होकर आत्महत्या कर ली. कक्षा नौ में पड़ने वाली नाबालीग छात्रा अपनी मां के ही स्कूल में पढ़ती थी. आज यानी सोमवार को पेपर देने के बाद घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को फोन कर बताया कि उसका एक उत्तर गलत हो गया है. इसके बाद परिजनों ने उसे काफी देर समझाया और उसे धैर्य रखने को कहा.
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
जानकारी के मुताबिक छात्रा पढ़ाई में बहुत अच्छी थी. उसने उत्तर गलत होने के बाद सदमे में आकर अपने को घर में बंद कर लिया, जिसके बाद उसने खुद को फांसी से लटका लिया. परिजन आनन-फानन में अपनी बेटी को बी.डी.पाण्डे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
औरैया: Monkeypox के लक्षण मिलने से मचा हड़कंप, लखनऊ भेजा गया सैंपल
आगे जांच कर कार्रवाई होगी
प्रीतम सिंह कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक छात्रा कुछ दिन पहले एग्जाम देकर आई थी. छात्रा ने अपने मां और पिता को फोन करके बताया था कि उसका एक पेपर गलत हो गया है. जिस पर परिजनों द्वारा उसे समझाया भी गया था, लेकिन ना जाने उसके दिमाग में क्या आया और उसने फांसी लगा ली. शव का पंचानामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Watch: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ यात्रा की समीक्षा, कांवड़ियों पर बरसाए गए फूलWatch: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ यात्रा की समीक्षा, कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल