Uttarakhand News: कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास दिखा टैनी फिश प्रजाति का उल्लू, मछलियों का करते हैं शिकार
Nainital News: कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास देर एक टैनी फिश प्रजाति का उल्लू देखा गया. यह दुनिया के सबसे बड़े उल्लू में गिने जाते हैं, ये काफी सीधे होते हैं और इनकी लंबाई लगभग 6 फीट होती है.
Jim Corbett National Park: उत्तराखंड में उल्लू की संख्या भी बढ़ रही है ऐसा ही एक उल्लू देर रात कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास देखा गया. यह उल्लू दुनिया के सबसे बड़े उल्लू में गिने जाते हैं. Tawny fish उल्लू काफी सीधे होते हैं और इनका शरीर काफी बड़ा होता है, पंख फैलाने पर लगभग 6 फीट की इनकी लंबाई हो जाती है.
टैनी फिश आउल, उल्लू की एक प्रजाति है जो कोर्बेट व उसके आस पास के जंगलों में पायी जाती है अन्य उल्लुओं की तरह इनके कान के गुच्छे काफ़ी बड़े होते है और ज़्यादा बाहर को निकले होते हैं. इनको देखना इतना आसान नहीं होता क्योंकि दिन के समय ये घने ऊँचे पेड़ों में छुप के रहते हैं. टैनी फिश आउल की आवाज़ गहरी हू-हू की तरह होती है और कभी कभी ये यह बिल्ली जैसी म्याऊं वाली आवाज़ भी निकालता है. अधिकांश उल्लुओं की तरह टैनी फिश आउल अत्यधिक एकान्तवासी और क्षेत्रीय होते हैं और इनका प्रजनन का मौसम नवंबर से फरवरी तक होता है
ऐसे करते हैं मछलियों का शिकार
यह भारत, दक्षिणी नेपाल से लेकर बांग्लादेश, वियतनाम और चीन तक पाया जाता है. उल्लू आम तौर पर रात्रिचर होते हैं और दिन का अधिकांश समय आराम करते हुए बिताते हैं. घने जंगल इन्हें ज़्यादा पसंद होते हैं, जो नदी के किनारे हो, रात को ये ज़्यादा सक्रिय होते है. ये सुनने की क्षमता के आधार पर अपना शिकार करते हैं. वे आमतौर पर पानी में झपट्टा मारकर मछलियों का शिकार करते है और सतह से मछलियाँ पकड़ते हैं.
इन्हें बचाने के लिए सरकार कर प्रयास
उल्लू की इस प्रजाति को बचाने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी लगातार काम कर रही है. वन विभाग उल्लू को बचाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत करता है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास दिवाली के मौके पर उल्लू का शिकार होना आम बात है ऐसे में इनके शिकार को रोकने के लिए वन विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर देता है. उत्तराखंड में उल्लू की संख्या तेजी से बढ़ रही है इसका उदाहरण है कि यह उल्लू रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर भी सड़क पर बैठा हुआ पाया गया. जिसे बाद में हटाकर जंगल किनारे कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड बीजेपी की 7 जनवरी को बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा