Uttarakhand News: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में मिला बाघ का शव, सवालों में जानवरों की सुरक्षा
Jim Corbett National Park: सड़ी गली अवस्था में बाघ का शव मिलने से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन की सुरक्षा व्यस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.
Uttarakhand News: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में हाथी गश्ती दल को एक बाघ का शव दिखाई दिया. सूचना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उच्च अधिकारियों को दी गई. बाघ की मौत से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत शर्मा को बुलाया गया. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करना शुरू किया. बाघ का शव पूरी तरह से सड़ चुका था. मृत बाघ की उम्र 8 से 10 साल के आसपास बताई जा रही है.
जिम कॉर्बेट में सड़ा गला मिला बाघ का शव
सड़ी गली अवस्था में शव मिलने से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन की सुरक्षा व्यस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. पार्क प्रशासन का कहना है कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं. मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रही बाघों की मौतों को पार्क प्रशासन हमेशा नेचुरल घटना बताता रहता है.
कई दिन बाद शव मिला
पिछले दिनों बाघ की मौत मामले पर वन सचिव आरके सुधांशु ने जांच गठित करने की बात कही थी. आज (29 अक्टूबर) फिर से एक बाघ का शव सड़ी गली अवस्था में पाए जाने से हड़कंप मच गया. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में शव बरामद हुआ.
अजीब बात है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैकड़ों कर्मचारी दिन-रात जानवरों की सुरक्षा करते हैं. एक बाघ की जानकारी कर्मचारियों को नहीं होती. उसके शव का पता भी कई दिन बाद चलता है. ऐसे में पार्क प्रशासन की सुरक्षा व्यस्था पर सवालिया निशान पैदा होना लाजिमी है. बता दें कि, जिम कार्बेट में हाल ही में बाघ के हमले में एक वनकर्मी की भी मौत हो गई थी.
Nainital News: उत्तराखंड में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद, रामनगर में चंदन का पेड़ काटकर ले गए तस्कर