Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में बरसात के मौसम में डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) जैसी बीमारियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मो पर आ गया है. जिलाधिकारी नैनीताल (District Magistrate Nainital) ने स्वास्थ्य विभाग (Nainital Health Department) के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि समस्त राजकीय और निजी चिकित्सालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही डेंगू प्रभावित कोई भी संक्रमित मरीज पाया जाता है तो उस क्षेत्र की प्राथमिकता के आधार पर एक्टिव सर्विलांस के साथ ही मरीज का उपचार किया जाए.


डीएम ने दिए ये आदेश
DM के मुताबिक चिकित्सालयों में डेंगू और वायरल के उपचार सम्बन्धी पर्याप्त औषधियां मौजूद हैं. मलेरिया अधिकारी और विशेषज्ञ डाक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन संवदेनशील स्थानों और चिकित्सालयों का निरीक्षण करवाते हुए मानीटरिंग सुनिश्चित की जाएगी. जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर गन्दगी वाले स्थानों की सफाई करना सुनिश्चित करें, साथ ही कीटनाशक औषधियों का छिड़काव फॉगिंग मशीन आदि के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें. जिले के हर शहर गली, मोहल्ला और कॉलोनियों में घरों का कूड़ा इकट्ठा करने वाले स्थानों की सफाई नियमित रूप से हो और आन्तरिक मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि डेंगू का लार्वा न पनप सके. इसके अलावा संक्रामक बीमारियों को देखते हुए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.




Pit Bull Dog Lucknow: खूनी कुत्ते पिटबुल की हर जगह हो रही चर्चा, जानें- क्या हैं पालने के नियम, लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी


डीएम ने क्या कहा
डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया कि, बरसात के आगमन के साथ ही डेंगू का खतरा काफी बढ़ चुका है. विगत वर्षों में आपने तो देखा होगा कि कोविड की वजह से काफी लोग सजग हैं. सफाई व्यवस्था अच्छी चल रही थी, हम लोग समय समय से फॉगिंग करा रहे थे और ऐसा मूवमेंट कोई नहीं था जिससे लगे कि पानी का रुकाव हो रहा है. अभी हमें एक केस मिला था जिसके बाद हमने पूरे एरिया को सेनिटाइज किया है और जिन जगहों पर जलभराव की स्थिति है या ऐसे स्थान जहां लोग पानी जमा करके रखते हैं इसके लिए हम एक अवेयरनेस ड्राइव स्टार्ट कर रहे हैं. हमारा ये ड्राइव लगातार चलेगा. हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर समेत ऐसे स्थान जहां पर जलभराव की स्थिति होती है वहां ड्राइव चलेगा. 


Muzaffarnagar News: मिड डे मील के खाने में निकली छिपकली, 30 बच्चे बीमार, परिजनों ने किया हंगामा