Nainital News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) से मारपीट की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जो पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही हैं. नैनीताल के कैपिटल सिनेमा हॉल के सामने छोटी सी बात को लेकर रविवार सुबह एक युवक ने आपस में लड़ाई कर रहे दो में से एक युवक के सिर पर क्रिकेट के बैट से मार दिया. इससे इतनी जोरदार चोट लगी कि युवक को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर करना पड़ा. पुलिस ने कहा कि, घटना के बाद वो देर से पहुंचे और शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस अब शहर में गश्त बढ़ाएगी.
ये घटनाएं भी हुईं
नैनीताल में ही एक दूसरे मामले में बैंड स्टैंड के आगे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. छात्रों में खूब लात-घूसे चले जिसका आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया. तीसरे मामले में शनिवार शाम मल्लीताल की फ्लैट्स पार्किंग में दो अलग अलग मामलों में एक महिला का पर्स चुराते आरोपी को लोगों ने जमकर पीट दिया और मोटर साइकिल पार्क करने को लेकर युवक की पार्किंग स्टाफ और स्थानीय लोगों से मारपीट हो गई.
कभी भी हो सकती हैं गभीर घटनाएं
इसके अलावा भी बताया जा रहा है कि, मॉल रोड में एक मनचला वृद्ध महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बना रहा था जिसका लोगों ने विरोध कर उसे सबक सिखाया. पुलिस की लापरवाही के कारण हुईं ये घटनाएं कब गंभीर रूप धारण कर लें यह कहा नहीं जा सकता है, इसलिए पुलिस को दिन रात गश्त करने की जरूरत है.
पुलिस ने क्या कहा
कोतवाल प्रीतम सिंह ने कहा कि, हमारे संज्ञान में आया था कि कुछ लोगों ने मारपीट की है. जब तक हम मौके पर पहुंचे तो वे लोग जा चुके थे. इस वक्त काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक आ रहे हैं इसलिए आगे ऐसी घटनाएं न हों उसके लिए हम कुछ और गश्त बढ़ा रहे हैं. हम पूरा प्रयास करेंगे कि जो पर्यटक सुरक्षित आए हैं वो सुरक्षित अपने घर जाएं. शाम के समय शराब पीकर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की जा रही है.