Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) और आसपास जिला प्रशासन ने गांव और शहरी क्षेत्रों, स्कूलों, नगर निकायों में राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) के शुभ अवसर पर एक वृहद सफाई महा अभियान कार्यक्रम (Cleanliness Drive) का आयोजन किया. अभियान के दौरान भवाली की शिप्रा नदी को भवाली से खैरना तक लगभग 20 किमी साफ किया गया. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में एक वृहद सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं, सहायता समूहों, महिलाएं, पीआरडी, एनजीओ, जिला पंचायत, नगरपालिका, वन विभाग और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डीएम ने बच्चों से कही ये बात
इस मौके पर जिलाधिकारी ने खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि बच्चे, चॉकलेट, चिप्स, टॉफी, बिस्कुट इत्यादि जिस चीज का भी उपयोग करते हैं, वे उनके रैपरों को इधर-उधर न फेंकते हुए बोतल या थैली में एकत्रित कर लें. बच्चे उसे अपने-अपने विद्यालयों में जमा करवाएं ताकि वहां से नगर पालिका या जिला पंचायत के लोग उसका सही ढंग से निस्तारण कर सकें. उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे जागरूक नहीं होंगे, तब तक शहर साफ नहीं हो सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें.
यह सभी की है जिम्मेदारी-डीएम
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और घर-घर तक इसका संदेश पहुंचाना है ताकि जनपद को प्लास्टिक, पॉलीथिन और वेस्टेज सामग्री से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना सब की जिम्मेदारी है. जब सभी अपने-अपने घरों और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखेंगे तभी जनपद को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकेगा. उन्होंने जनपद के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर और आसपास को स्वच्छ रखे और अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी कूढ़े के प्रति जागरूक करें. आज चलाए गए अभियान में भवाली क्षेत्र से 14 क्विंटल, कैंची धाम क्षेत्र में 80 कट्टे प्लास्टिक और कूढ़ा एकत्र किया गया.
Meerut: 'हर-हर शंभू' फेम फरमानी नाज का भाई गिरफ्तार, पिता और जीजा फरार, जानें वजह