Nainital News: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को पूरा करने के लिए विजिलेंस टीम छापेमारी कर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. विजिलेंस टीम ने नैनीताल के रामनगर में कार्रवाई करते हुए एलआईयू दरोगा एवं हेड कांस्टेबल को 2000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.


नैनीताल जिले के रामनगर में एलआईयू में तैनात दरोगा सौरभ राठी एवं एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह ने पासपोर्ट रिन्यूएबल के लिए 2500रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसकी सूचना आवेदक ने भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नम्बर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत की थी. शिकायत के बाद से विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए एलआईयू में तैनात दरोगा सौरभ राठी एवं एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को  दो हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने कार्यालय के बंद कमरे में दरोगा सौरभ राठी एवं हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह से पूछताछ की.


पासपोर्ट रिन्यूएबल के एवज मांगी रिश्वत
इस कार्रवाई के संबंध में एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस के भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत की दो दिन पूर्व जांच में शिकायत सही पाई गई. इसी क्रम में आज कार्रवाई करते हुए एलआईयू में तैनात दरोगा सौरभ राठी और एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


शिकायतकर्ता जब पासपोर्ट रिन्यूएबल के लिए एलआईयू दफ्तर पहुंचा, तो कागजी कार्रवाई के बाद ट्रैप टीम के सामने दरोगा सौरभ राठी ने हेड कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह को पैसे देने का इशारा किया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने हेड कांस्टेबल के हाथों में पैसे दिये, तुरंत ही ट्रैप टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP News: सरकारी एंबुलेंस में ढोए जा रहे पौधे, लापरवाही पर CMS बोले- 'उनके पास कोई अलग गाड़ी नहीं थी'