Uttarakhand News: नैनीताल में फागोत्सव के मौके पर महिलाओं ने निकाला होली जुलूस, दिया ये खास संदेश
Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल में फागोत्सव 2022 के मौके पर महिला होली जुलूस निकाली गई. महिलाओं ने झाकियां निकालकर होली गायन किया. इस दौरान और सड़कों पर नाचती गाती दिखीं.
Uttarakhand Fagotsav 2022: उत्तराखंड के नैनीताल में फागोत्सव 2022 के मौके पर महिला होली जुलूस निकालकर महिलाओं के प्रति विश्वास का सुंदर संदेश दिया गया. महिलाओं के कई दलों ने शखकर में झाकियां निकालकर होली गायन किया. महिलाएं पुरुष और महिलाओं के भेष में नाचते गाते हुए सड़कों पर निकली.
इस वर्ष मनाया जा रहा 26वां फागोत्सव
नैनीताल में मल्लीताल के राम सेवक सभा (रामलीला कमिटी) ने फागोत्सव 2022 का आयोजन शुरू कर दिया है. इसमें आज महिला होली और नगर भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया था. सभा के पदाधिकारी जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष 26वां फागोत्सव मनाया जा रहा है. ये फागोत्सव नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा. इसमें आज पहले दिन तल्लीताल बस स्टैंड से मॉल रोड होते हुए महिलाओं का जुलूस राम सेवक सभा पहुंचा. इस महोत्सव में होली के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम का होगा आयोजन
कार्यक्रम के तहत 8 से 19 मार्च तक होने वाले फागोत्सव में आज 8 मार्च को महिलाओं का होली का जुलूस निकाला गया. जिसमें सभी महिलाएं स्वांग बनकर (भेष बदलकर) हिस्सा ले रही हैं. 9 मार्च को महिला होली दलों की प्रस्तुति, 12 मार्च को बैठकी होली, 13 मार्च को चीर बन्धन और रंगधारण, 14 मार्च को आमल एकादशी और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति, 15 मार्च को श्री राम सेवक सभा के कलाकारों की प्रस्तुति अपुण भाषा अपुण बोलि कार्यक्रम, 16 मार्च एकल होली गायन (महिला/पुरूष), 17 मार्च को बच्चों का स्वांग, होली जुलूस बैठकी होली (पुरुष) चीर दहन, 18 मार्च को छलड़ी का आयोजन किया जाएगा.
इस बार 20 टीम प्रतिभाग करेंगी
जगदीश बवाड़ी ने बताया की इस बार 20 टीम प्रतिभाग करेंगी. इसमें स्थानीय टीम के अलावा अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, हल्द्वानी, भवाली, गेठिया, बेतालघाट, ज्योलिकोट समेत अन्य महिलाओं की टीम के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी. साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले लोगों को पुरुष्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-