Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माना जाता है. शिक्षा अध्ययन के साथ-साथ प्राचीन विरासत और भारतीय संस्कृति की झलक भी परिसर में देखने को मिलती है. एक बार फिर BHU सुर्खियों में है. दरअसल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर स्थापित भारतीय  स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के ठीक नीचे उनके नाम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. छात्रों का कहना है कि यह हमारे आदर्श और भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है.


मौके पर मौजूद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र वैभव तिवारी ने बताया कि छात्र संघ भवन के ठीक पास महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित है. उसके ठीक नीचे उनका पूरा नाम भी लिखा गया है, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा उनके नाम से छेड़छाड़ की गई. साफ तौर पर यह एक जाति वर्ग को निशाना बनाने का प्रयास है. इससे पहले भी परिसर में अनेक घटनाएं हुई हैं जिस दौरान जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित करने का प्रयास किया गया है. इसे कभी भी माफ नहीं किया जाएगा और इससे छात्रों में भारी आक्रोश है. छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि न केवल जल्द से जल्द पंडित चंद्रशेखर आजाद के नाम को सही कराया जाए बल्कि  शरारती तत्वों को चिन्हित करके उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाए.


जल्द नाम ठीक करवाने का आश्वासन 
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों का गुस्सा देखकर प्रोक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी व गार्ड मौके पर पहुंचे, उन्होंने छात्रों को मनाने का प्रयास किया. इसके अलावा छात्रों को यह भी आश्वासन दिया है कि पूरी तरह से परिसर को शैक्षणिक माहौल के अनुकूल बनाना प्राथमिकता है. ऐसे किसी भी शरारती तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा नाम को जल्द ठीक कराने का भी छात्रों को भरोसा दिया गया.


ये भी पढ़ें: उदयभान करवरिया की रिहाई पर भड़कीं जवाहर पंडित की पत्नी विजमा देवी, कहा- योगी राज में कुछ भी...