BJP Leaders Name For Legislative Council: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) समेत चार नेताओं के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनयन के लिए भेजे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जितिन प्रसाद के साथ-साथ निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Sanjay Nishad) (गोरखपुर), चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर (Chaudhary Virendra Singh Gurjar) (शामली) और गोपाल अंजान भुर्जी (Gopal Anjan Bhurji) (मुरादाबाद) के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनीत किए जाने के लिए राजभवन भेजे हैं. 


सीएम योगी ने दी बधाई
जितिन प्रसाद समेत चार नेताओं के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनयन के लिए भेजे जाने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ''आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु नामित हुए सभी मा. सदस्यों "श्री जितिन प्रसाद जी, श्री संजय कुमार निषाद जी, श्री चौधरी वीरेंद्र सिंह जी एवं श्री राम गोपाल जी उर्फ गोपाल अंजान" को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''






उच्च सदन की पांच सीटें रिक्त हैं
प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सबसे ज्यादा 48 सदस्य हैं. इसके अलावा भाजपा के 33, बसपा के 6, निर्दलीय 4, शिक्षक दल के 2 तथा अपना दल और कांग्रेस का एक-एक सदस्य हैं. इस तरह वर्तमान में उच्च सदन की पांच सीटें रिक्त हैं.


चर्चा में थे संजय निषाद
गत लोकसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी रही निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पिछले दिनों खुद को आगामी विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश करने की मांग को लेकर चर्चा में थे. उनका दावा है कि उनकी पार्टी प्रदेश में 160 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका अदा करने वाली निषाद बिरादरी की एकमात्र प्रतिनिधि पार्टी है. 



ये भी पढ़ें:


UP Politics: ओवैसी बोले- सपा, बसपा कांग्रेस की चुप्पी का मतलब समझे मुसलमान, एक होकर करना होगा वोट


Yogi Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानें- कौन हैं शपथ लेने वाले नए 7 मंत्री