Meerut News: नमो भारत में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली,गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलने वाली नमो भारत के परिचालन का समय कल यानी 20 मई से दो घंटे बढ़ जाएगा. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी ने ये फैसला लिया है.इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा और उन्हें अब देरी से भी नमो भारत ट्रेन मिल सकेगी.


नमो भारत में सफर करने वाले यात्रियों को कल यानी 20 से रात 10 बजे तक ट्रेन उपलब्ध हो सकेंगी. नई समय सारिणी आने के बाद सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेनें उपलब्ध होंगी.अभी तक सोमवार से शनिवार सुबह 6 से रात 8 बजे तक और रविवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक नमो भारत चल रही थी, लेकिन अब इसके परिचालन में दो घंटे की और बढ़ोतरी की गई है, जिसका यात्रियों को काफी लाभ होगा.


अभी साहिबाबाद से मोदीनगर तक हो रहा है संचालन
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर अभी साहिबाबाद से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि अभी तक ये सफर 34 किलोमीटर का है, जबकि इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. इसके कॉरिडोर के बाकी हिस्से पर निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और जल ही नमो भारत की पहुंच और भी इलाकों तक पहुंच जाएगी.


निरीक्षण के बाद ट्रेन को मिलेगी हरी झंडी
मेरठ साउथ स्टेशन पर तक नमो भारत के पहुंचने का सफर जल्द पूरा होने वाला है.परतापुर तिराहे के पास मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.बताया जा रहा है इसी महीने के अंत तक कभी भी मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर का निरीक्षण हो सकता है.उनके निरीक्षण के बाद ट्रेन को हरी झंडी मिल जाएगी.इसके बाद साहिबाबाद से जो नमो भारत मोदीनगर तक चल रही है उसका संचालन मेरठ साउथ तक हो जाएगा.ये मेरठ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि नमो भारत की मेरठ में भी एंट्री हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: मां ने बेच दी 2 बीघा जमीन, बेटी को दिए 40 लाख, कम पैसा मिलने पर नाराज बेटे ने की हत्या