Nana Patekar Viral Video: 'माफी मांगने से क्या होगा', नाना पाटेकर 'थप्पड़ कांड' के पीड़ित युवक ने बताई सच्चाई
Varanasi News: फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ जड़ दिया था. थप्पड़ कांड की गूंज सोशल मीडिया पर सुनाई दे रही है. युवक ने नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत करने से इंकार कर दिया है.
Nana Patekar Viral Video: 'जर्नी' फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर का 'थप्पड़ कांड' चर्चा में है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक की पहचान हो गई है. नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेना युवक को भारी पड़ गया था. वहीं बनारस के लोगों ने युवक को चांटा मारे जाने की घटना पर नाराजगी जताई है. विवाद बढ़ता देख नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर सफाई पेश की है. उन्होंने घटना को रिहर्सल का हिस्सा बताया. वहीं महमूरगंज थाना बिरदोपुर के रहने वाले पीड़ित युवक ने थप्पड़ कांड की सच्चाई बताई. उसने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मेरी बहुत बदनामी हुई है. उसने बताया कि मैं तो सिर्फ नाना पाटेकर के साथ फोटो लेने गया था.
नाना पाटेकर से बनारस के लोग नाराज
पीड़ित युवक का नाम राज सोनकर है. राज सोनकर ने बताया कि गंगा स्नान के बाद वापस लौट रहा था. गदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर शूटिंग चल रही थी. नाना पाटेकर मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. मैं उनका बचपन से फैन हूं. इसलिए मैं अपने प्रिय एक्टर को देखकर उत्साहित हो गया. सोचा कि नाना पाटेकर के साथ एक यादगार तस्वीर हो जाए. सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान नाना पाटेकर ने चांटा जड़ दिया. उनके सुरक्षा कर्मियों ने भी गर्दन पकड़ कर शूटिंग स्थल से दूर धकेल दिया था.
सेल्फी लेने के चक्कर में फैन पर थप्पड़
नाना पाटेकर की तरफ से जारी वीडियो में माफी मांगे जाने पर कहा कि मेरी बहुत बदनामी हुई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तंज कस रहे हैं. नाना पाटेकर के दुर्वव्यवहार से मुझे गहरी तकलीफ हुई है. कानूनी कार्रवाई करने के सवाल पर पीड़ित युवक ने कहा कि नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है और न ही ऐसा करने का विचार है.
UP Politics: अखिलेश यादव के सहयोगी ने कांग्रेस को बताया 'अजगर', सपा को लेकर किया बड़ा दावा