UP News: यूपी में नंद बाबा दुग्ध मिशन को धरातल पर उतारने में जुटी योगी सरकार, कमेटी का किया गठन
Nand Baba dugdh Mission: यूपी में योगी सरकार की ओर से नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत चार महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना भी शामिल है.
Nand Baba Milk Mission Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से गांव में नई दुग्ध सहकारी समितियां गठित कर दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य दिलाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये से लॉन्च नंद बाबा दुग्ध मिशन को धरातल पर उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मिशन के संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी और अपर मुख्य सचिव, दुग्ध विकास की अध्यक्षता में स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी और जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एग्जिक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया है.
इसके अलावा मिशन के मुख्यालय पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट और जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का गठन किया गया है. वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नेमेंट (एनआईएसजी) को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टैंट (पीएमसी) नामित किया गया है. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार की ओर से नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत चार महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-सवंर्धन योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना और प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन शामिल है.
सीएम योगी ने गौसेवकों को दिया ये उपहार
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पशुओं में लंपी वायरस से बचाव के प्रबंधन की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने गौसेवकों को उपहार दिया है. निराश्रित गोवंश स्थलों और गोवंश की सेवा कर रहे सभी परिवारों को गोवंश के भरण-पोषण के लिए वर्तमान में 30 प्रति गोवंश की दर से धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. अब इसे बढाकर 50 प्रति गोवंश किया जाएगा. इस संबंध में कोई भी बकाया अवशेष न रहे. उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Advocate Strike: यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म, इस दिन काम पर लौटेंगे, लाठीचार्ज का विरोध रहेगा जारी