Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के घर आयोजित शादी समारोह में आज वीआईपी मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगियों के साथ मंत्री नंदी के घर पहुंचकर उनके नव विवाहित बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया है.सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मंत्री नंदी के घर पहुंचे और पूरे परिवार को बधाई दी.


सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नव दंपति को आशीर्वाद व उपहार भी दिए.यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत योगी सरकार के तकरीबन दो दर्जन मंत्री भी प्रयागराज पहुंचे हुए हैं.इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और सिक्किम के गवर्नर लक्ष्मण आचार्य समेत अलग-अलग क्षेत्र की कई अन्य नामचीन हस्तियां भी प्रयागराज पहुंची हुई है.




 कई वीआईपी मेहमान पहुंचे प्रयागराज
 योग गुरु बाबा रामदेव चार्टर्ड प्लेन से देहरादून से प्रयागराज पहुंचे और सीधे मंत्री नंदी के घर गए.यहां कुछ देर रुकने के बाद वह वापस हरिद्वार के लिए रवाना हो गए.केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य दोपहर को ही प्रयागराज आ गए थे.तमाम अन्य वीआईपी मेहमान शाम को शादी के रिसेप्शन स्थल भारत स्काउट ग्राउंड में पहुंचेंगे.




 11 जुलाई को हुई थी शादी
 कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और प्रयागराज शहर में लगातार दो बार मेयर रही अभिलाषा गुप्ता नंदी के बेटे अभिषेक गुप्ता की शादी 11 जुलाई को कृष्णिका के साथ हुई थी.शादी समारोह कश्मीर के श्रीनगर में डल झील की वादियों में आयोजित किया गया था.पिछले हफ्ते मुंबई में हुई उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे की शादी के बाद योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे की शादी भी सुर्खियों में है.


ये भी पढ़ें: Moradabad Murder Case: पीतल कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत तीन को किया गिरफ्तार