उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, वक्फ़, अल्पसंख्यक कल्याण और हज मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुरादाबाद में कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की सभी मुस्लिम वक्फ़ संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन होगा और सभी संपत्तियों का डाटा ऑनलाईन कराया जायेगा ताकि वक्फ संपत्तियों पर होने वाले अवैध कब्जे रोके जा सके. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर कब्ज़ा करने वालों पर भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
वक्फ संपत्तियों पर बोलते हुए नंदी ने कहा कि अब तक जो भी वक़्फ़ मंत्री रहे हैं उन्होंने कभी भी मुसलमानों की भलाई के लिए काम नहीं किया है. चाहे वह आजम खान रहे हों या नसीमुद्दीन सिद्दीकी रहे हों. इन्होंने वक्फ संपत्तियों को अपनी भगौती समझी और मुस्लिम समाज को डरा डरा कर उनका वोट लेते रहे. लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं किया. इससे पहले कांग्रेस भी लंबे समय तक मुसलमानों को डरा कर उनका वोट लेने का काम करती रही, लेकिन उनके विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया गया.
ओमिक्रोन से जुड़े सवाल पर कही ये बात
ओमिक्रोन के बढ़ते हुए खतरे के बीच नेताओं की लगातार हो रही बड़ी चुनावी रैलियों और जनता को बड़े कार्यक्रम के न करने की पाबंदी पर पूछे गए सवाल पर नंदी ने कहा, 'हम मजबूती से इस पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह से कोविड-19 का फैलाव न हो, कोविड-19 से हमारा जनमानस प्रभावित न हो इसका नुकसान ना हो इसका हमेशा ध्यान रखेंगे.'
ये भी पढ़ें :-
हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनानी होगी BJP की यह तकनीक
Dimple Yadav Corona Positive: डिंपल यादव और उनकी बेटी को हुआ कोरोना, CM Yogi ने फोन कर जाना हालचाल