UP News: पाकिस्तान के नंबरों से दी गई थी नंद गोपाल नंदी को मारने की धमकी, मंत्री ने खुद बताई पूरी बात
UP Nikay Chunav 2023: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव की हर एक सीट पर नजर बनाए हैं. बीजेपी के मंत्री नगर निगम, पालिका और पंचायत में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में औरैया (Auraiya) जनपद में शुक्रवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने पैदल रोड शो किया और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान उनके साथ निषाद राज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) और इटावा (Etawah) सांसद व बीजेपी विधायक (BJP) भी मौजूद थे. इस रोड शो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी.
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी हर एक सीट पर नजर बनाए हैं. नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों को नगर निगम ही नहीं बल्कि पालिका और पंचायत में भी चुनाव प्रचार के लिए भेजा है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी पर भी बात की.
बीजेपी सरकार के काम गिनाए
कैबिनेट मंत्री ने कहा प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे सरकार की योजनाओ का लाभ मिले. 2014 में लोगों ने हमें वोट दिया, 2019 में वोट मिला, जिससे साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार ने देश की 130 करोड़ की जनसंख्या में लोगो के लिए भलाई का काम किया है. 2014 से 2017 तक जो काम किया जनता ने उस पर मुहर लगाई और फिर 2017 में यूपी में हमारी सरकार बनीं, 2022 में उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश बना है ओर अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की अग्रिसर है. यूपी में सबसे बड़ा इन्वेस्टर समिट हुआ.
पाकिस्तान के नंबर से मिली थी धमकी
नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 25 अप्रैल को सरकारी पी ए जो उनके साथ चलता था उसके पास फोन आया. जानकारी में सामने आया है कि जिन नंबरों से फोन किए गए वो पाकिस्तान के नंबर थे. हमने प्रमुख सचिव और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से बातचीत करके एप्लीकेशन दी है. जिसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी इस बार नगर पंचायत सीट जीतकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना चाहती है और घर-घर तक विकास के साथ लाभार्थियों को लाभ मिल सके इसकी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके रोड शो से औरैया नगर पालिका में बीजेपी की सीट तस्वीर बदल सकती है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: गाजीपुर में कम मतदान पर योगी के मंत्री अनिल राजभर ने जताई चिंता, चुनाव आयोग को लेकर कही ये बात