Uttarakhand News: नदां देवी नेशनल पार्क में दिखे 12 दुर्लभ हिम तेंदुए, जानिए इनकी खासियत
Uttarakhand: हिम तेंदुए की लंबाई 1.4 मीटर होती है और इसका वजन 75 किलो होता है. हिम तेंदुआ करीब 15 मीटर की उंचाई तक छलांग लगा सकता है. हिम तेंदुआ ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाता है.
Nanda Devi National Park News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नदां देवी नेशनल पार्क (Nanda Devi National Park) में दुर्लभ हिम तेंदुए देखे गए हैं. नदां देवी नेशनल पार्क के हिडन कैमरो में इन दुर्लभ तेंदुओ की गतिविधियां कैद की गई हैं. नदां देवी नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी गौरव नेगी के मुताबिक ये तेंदुए सभी वयस्क हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को चीनी सीमा लगी जो सुमना वैली है वहां भी वन विभाग के गश्ती दल ने हिम तेंदुए को टहलते हुए देखा था. नदां देवी नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी ने बताया कि इस साल सुमना, गिरखिम और गुरकुटी में 6 कैमरे लगाए गए थे. जब इनमें से चार कैमरों के डाटा को खंगाला गया तो उनमें हिम तेंदुओ की तस्वीरें मिली हैं. अभी दो और कैमरों का डाटा निकाला जाना बाकी है. इसलिए हिम तेंदुओ की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
आईटीबापी के जवानों ने देखा
सबसे पहले आईटीबापी के जवानों ने सुमना में मंगलवार को पठ्ठआरई चट्टानों पर इन हिम तेंदुओं को घूमते हुए देखा. चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में इन हिम तेंदुए बड़ी संख्या में हैं. नदां देवी वन क्षेत्र में ही 15 से 20 हिम तेंदुए होने की संभावना जताई जा रही है. हिम तेंदुओ की खाल पर सफेद फर होता है. ये लबां और मौटा होता है. ये हिम तेंदुओ को भीषण सर्दी से बचाता है.
क्या है इनकी खासियत
हिम तेंदुए की लंबाई 1.4 मीटर होती है और इसका वजन 75 किलो होता है. हिम तेंदुआ करीब 15 मीटर की उंचाई तक छलांग लगा सकता है. हिम तेंदुआ ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाता है. ये देखने में छोटा मगर फुर्तिला होता है. हिम तेंदुए बर्फिले इलाकों में रहते हैं. ये तेंदुुए नंदा देवी नेशनल पार्क के अलावा उत्तराशी के गोविंद पशु विहार, गंगोत्री नेशनल पार्क और ऊंचाई वाले हिमालयी इलाकों में पाया जाता है.
UP Bypolls 2023: छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन नेताओं का नाम शामिल?