Agra Manappuram Gold Loan Office Robbery: 17 जुलाई को थाना कमला नगर क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती के मामले में आगरा पुलिस के लिए नरेंद्र उर्फ लाला सिरदर्द बना हुआ है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद एक लाख का इनामी बदमाश आगरा पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है.
बरामद नहीं हुआ साढ़े 4 किलो सोना
आगरा पुलिस लगातार इस गिरोह के सबसे शातिर बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला के तमाम ठिकानों पर दबिश दे चुकी है. साथ ही परिवार के लोगों, रिश्तेदारों और मित्रों पर प्रेशर बनाए हुए है लेकिन अभी तक नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस के सामने परेशानी ये भी है कि अभी तक इस डकैती में करीब साढ़े 4 किलो सोना बरामद नहीं हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि ये सोना नरेंद्र उर्फ लाला के पास है.
नरेंद्र लगातार बदल रहा है लोकेशन
पुलिस ने आज एनकाउंटर के दौरान रेनू पंडित उर्फ अवनीश मिश्रा को गिरफ्तार किया है और करीब 2 किलो से ज्यादा सोना उससे बरामद हुआ है. लेकिन, पुलिस अभी तक करीब साढ़े 11 किलोग्राम ही सोना बरामद कर पाई है. ऐसे में लगातार लोकेशन बदल रहा शातिर बदमाश नरेंद्र आगरा पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बना हुआ है.
नहीं मिली है सफलता
आगरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोरा के मुताबिक अब तक इस डकैती में 9 लोगों की भूमिका सामने आ चुकी है जिसमें मनीष पांडे और निर्दोष कुमार प्रजापति एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं, 21 जुलाई को कमला नगर थाने में प्रभात शर्मा नाम के बदमाश ने सरेंडर किया था. संतोष जाटव, अंशुल सोलंकी, अंशु यादव, संजय और रेनू पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऐसे में एक लाख के इनामी बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला को पकड़ने में आगरा पुलिस दिन रात एक किए हुए है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.
नए सिरे से बनाई जा रही है रणनीति
दरअसल, मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ब्रांच मैनेजर विजय कुमार नरवरिया ने अपनी ब्रांच से 19 किलो गोल्ड की दिनदहाड़े डकैती पड़ने की बात कही थी. लेकिन, बाद में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया था कि 3 किलो सोना डकैत अपने साथ ले जाने में नाकामयाब रहे हैं और ऐसे में 16 किलो सोना लूटकर डकैत फरार हो गए हैं. जिसमें से करीब साढ़े 4 किलो सोना और कुछ हजार रुपए बरामद होने हैं. आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा के मुताबिक कई टीमें लगी हुई हैं, लगातार दबिश जारी है और जल्द ही नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस के शिकंजे में होगा और इसके लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: