एबीपी गंगा। सरकार से लेकर प्रशासन और डॉक्टरों की फौज दिन रात कोरोना वायरस के संक्रमण को फैसले और उससे मुकाबला करने में जुटी है। युद्धस्तर पर कोरोना को हराने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मी अपना फर्ज अदा कर रहे हैं, तो पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी अपना। इस बीच सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग अपने गीतों के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपाय बताते दिखाई दिए हैं। संगीन के जरिए कोरोना के बचाव के उपाय सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गए हैं और अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं। इनमें भजन, हरियाणसी-भोजपुरी गीतों, भंगड़ा और पॉप गानों के जरिए कोरोना से बचाव के उपाय बताते जा रहे हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं।
इन गीतों के अलावा कोरोना की मार झेल रहे देशों में फंसे लोगों के वीडियो संदेश भी सोशल मीडिया पर खूब वायरस हो रहे हैं। इन वीडियो में वो उन देशों के हालात बता रहे हैं, जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसी के साथ भारत के लोगों को इस महामारी के भयंकर रूप का आखों-देखा हाल भी बता रहे हैं। ये लोग भारतीयों से ये अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं कि वो भारत सरकार के निर्देशों को हर हाल में पालन करें, ताकि इस वायरस के फैसले संक्रमण को रोका जा सके।
इसके अलावा कोरोना को लेकर कुछ मजेदार चुटकुले भी सोशल मीडिया भी खूब वायरस हो रहे हैं। कुछ फोटो मीम्स भी हंसाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना के बचाव के उपाय भी बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर वायरस गीतों के बोल
हरियाणवी गीत भजन की तर्ज पर:
हे करोना तू चाल्या जा बदमाश, तेरा रे भारत म्है के काम। तू कित तै आया करोना रे, तन्नै दुनिया सारी डराई रे, रे मर गे लोग-लुगाई, रे तू चाल्या जाइए कसाई रे, तू चाल्या जा बदमाश, तेरा रे भारत म्है के काम...।
पुलिस वालों का भंगड़ा:
बारी-बारी बरसी खटण गया सी खटके लांदा सोना- बांह विच खंग सोणिया ऐवें ही करना नहीं कोरोना, बारी-बारी बरसी खटण गया सी खटके लांदा डोह, ओ मुंह नू ढको सोणियो इस गल नू ना हलकी लो...।
भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का भजन:
डेंगू भी आया-स्वाइन फ्लू भी आया, चिकनगुनिया ने शोर मचाया, खबरें कि कि होना- हो किथों आया कोरोना...मैया जी किथों आया कोरोना...
कोरोना पर भोजपुरी गीत:
कोरोना वायरस देश-विदेश में मचा दिया है हा-हा कार, तब से खतरा-बढ़ा है लफड़ा, जनता जाग हो सावधान, सुनो री जनता सुनो जवान....
महिलाओं का कोरोना पर हरियाणवी गीत भजन की तर्ज पर:
हे करोना तू चाल्या जा बदमाश, तेरा रे भारत म्है के काम। तू कित तै आया करोना रे, तन्नै दुनिया सारी डराई रे, रे मर गे लोग-लुगाई, रे तू चाल्या जाइए कसाई रे, तू चाल्या जा बदमाश, तेरा रे भारत म्है के काम...।
कोरोना पर पॉप सांग:
कोरोना.. हो.. ना ना, ऑल ऑफ माई माइंड इज इन कोरोना.. हो.. ना ना, इट केम ऑल द वे फ्रॉम चाइना.. ना ना ना, एवरीवन्स फ्रेकिंग आउट कोरोना, देयरज समथिंग अबाउट दिस वायरस कोरोना.. हो.. ना ना
यह भी पढ़ें:
Coronavirus के बढ़ते खतरे के बीच वित्त मंत्री का ऐलान, बढ़ाई गई पैन-आधार लिंक और इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख
Coronavirus: 27 मार्च तक पूरे यूपी में लॉकडाउन, सीमाएं रहेंगी सील, इन लोगों को मिलेगी छूट