Narendra Giri Death Anniversary: महंत नरेंद्र गिरि की पहली बरसी कल, सीएम योगी और अखिलेश यादव को भेजा गया बुलावा
Mahant Narendra Giri First Death Anniversary: महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि को लेकर पूरे मठ परिसर को खूबसूरती से सजाया गया है. मेहमानों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाए जा रहे हैं.
Mahant Narendra Giri First Death Anniversary: साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की पहली बरसी कल यानी 10 सितंबर को मनाई जाएगी. इस मौके पर यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) के बाघम्बरी मठ (Baghambari Math) में खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश भर से साधु-संतों के साथ ही तकरीबन दस हजार अनुयायियों को भी बुलाया गया है. इसके लिए मठ में खास आयोजन होगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से होगा. सबसे पहले श्रद्धांजलि सभा होगी. इसमें दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा.
महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि को लेकर पूरे मठ परिसर को खूबसूरती से सजाया गया है. मेहमानों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कोलकाता और वाराणसी से अलग-अलग किस्म के फूल मंगाए गए हैं. मठ परिसर में लगातार सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. शनिवार को होने वाली महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि में सभी अखाड़ों के साथ ही देश के बाकी प्रमुख संत-महात्माओं को भी आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और दूसरे राजनेताओं को भी बुलाया गया है. समारोह को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'
बाघम्बरी मठ में फंदे से लटका मिला था महंत नरेंद्र गिरि का शव
गौरतलब है कि साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव पिछले साल 20 सितंबर को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. शव के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उनके शिष्य आनंद गिरि समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले की जांच देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई ने की थी.
भंडारे में परोसे जाएंगे महंत नरेंद्र गिरि की पसंद के व्यंजन
सीबीआई ने इस मामले में आनंद गिरि समेत तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. तीनों आरोपी पिछले करीब एक साल से जेल में हैं. पुण्यतिथि का कार्यक्रम महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी और बाघम्बरी मठ के मौजूदा महंत बलवीर गिरि की देखरेख में होगा. बलबीर गिरि के मुताबिक पुण्यतिथि के मौके पर होने वाले भंडारे में महंत नरेंद्र गिरि की पसंद के व्यंजनों को तैयार कर उन्हें भंडारे में परोसा जाएगा.
ये भी पढ़ें- योगी के मंत्री अनिल राजभर बोले- ओम प्रकाश राजभर के लिए BJP में वैकेंसी नहीं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर कही ये बात