Narendra Giri Maharaj Death Case: नरेंद्र गिरि के कमरे से मिला सुसाइड नोट, शिष्य आनंद हिरासत में, पूरे मामले पर यूपी सरकार ने बुलाई आपात बैठक
Narendra Giri Maharaj Death Case Live: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उनके कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
LIVE
Background
Narendra Giri Maharaj Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने कहा है कि उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें शिष्य आनंद गिरि का जिक्र है. पुलिस ने कहा है कि सुसाइड नोट वसीयत की तरह है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
प्रयागराज आईजी के.पी. सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला लग रहा है. उनका(महंत नरेंद्र गिरि) सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं बहुत से कारणों से दुखी था इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. मामले में जांच जारी है.
नरेंद्र गिरि के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, “अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. दूसरी तरफ, आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरी को लेकर कहा कि, उनकी हत्या षडयंत्र के तहत की गई है. इस बीच संत समाज ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
मौत की जांच हो- स्वामी चक्रपाणि
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा, “अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी के निधन की सूचना मिली जो बहुत ही आहत करने वाला है. ये सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ये अपूरणीय क्षति है. प्रशासन से मांग है कि उनकी मौत की निष्पक्षता से जांच की जाए.”
लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे को भी हिरासत में लिए जाने की खबर
प्रयागराज पुलिस की तरफ से लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है.
वे सभी वरिष्ठ संतो और अखाड़ों में समन्वय की धुरी थे- साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ट्वीट करते हुए कहा, “अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद है, पूज्य महंत जी ने अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वहन अंत्यत कुशलता से किया, वो सभी वरिष्ठ संतो व अखाड़ों में समन्वय की धुरी थे. उनका जाना मेरे लिए तथा निरंजनी अखाड़े के लिए अपुर्णीय क्षति है, ईश्वर पुण्यात्मा को निजधाम में स्थान व उनके अनुयायियों को इस कठिन परिस्तिथि में धैर्य प्रदान करें.”
सरकार संतोषजनक कार्रवाई करे- मायावती
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, “देश के प्रख्यात संत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेन्द्र गिरि जी की मौत की खबर अति-दुःखद तथा जिस परिस्थिति में उनकी मौत की खबर है वह अति-चिन्तनीय. उनके अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार जन भावना व मामले की गंभीरता के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे.”
नरेंद्र गिरी जी महाराज के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुखद- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने कहा, “अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके अनुयायियों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
आम आदमी पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है. आप के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में ना आम आदमी सुरक्षित है और ना ही साधु-संत. महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद है.