Prayagraj News: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी मामले में प्रयागराज जिला कोर्ट में सुनावाई हुई. अदालत की इस सुनावाई के दौरान गवाह अखाड़ा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी की जिला कोर्ट में गवाही कराई गई. इस सुनवाई के दौरान खुदकुशी मामले से जुड़ी एक पेन ड्राइव पेश की गई. इस मामले में अगली सुनवाई में भी अखाड़ा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी की गवाही जारी रहेगी. 


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी मामले की अदालत मे सुनवाई हुई. जिला अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख दी है. इस सुनवाई के दौरान अदालत में वादी और गवाह अमर गिरि के भी बयान कोर्ट में दर्ज होंगे. पिछली कई तारीखों से कोर्ट में हाजिर न होने पर अदालत ने अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non bailable warrant) जारी किया गया है.


ये है पूरा मामला
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकु मामले में अमर गिरि पिछली सुनवाई पर भी अदालत में पेश नहीं हुए थे. अमर गिरी के अदालत में पेश न होने के चलते उनका पूरा बयान दर्ज नहीं हो सका है. वहीं इस मामले में राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने मामले की जांच की थी. आपको बता दें कि सीबीआई इस मामले में पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. दरअसल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे नरेंद्र गिरि 20 सितंबर 2021 को बांघबरी मठ के अतिथि कक्ष में फंदे से लटके देखा गया था. उनको आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य रहे आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और सुशील तिवारी को गिरफ्तार किया गया था. आनंद गिरि चित्रकूट जेल में बंद है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: गांधी परिवार की यादों को भूला रहा यूपी! ढाई दशक बाद दोहराएगा इतिहास