PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी शनिवार को 31वीं बार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करके आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल भी फूंकेंगे. काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण आज उनके हाथों होना है. पीएम मोदी महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद भी करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रदेश वासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 6 घंटे तक काशी में रहेंगे. इस दौरान वह 12:30 बजे वाराणसी आएंगे और सबसे पहले गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे.
जानकारी के अनुसार स्टेडियम 450 करोड़ की लागत से बन रहा है. इसके बाद वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिला आरक्षण विधेयक पर महिलाओं से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री उसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. वहां वह काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे साथ ही काशी सहित प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे . अटल आवासीय विद्यालयों की कुल लागत 1115 करोड़ है.
वाराणसी में बनेगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा खेल छात्रावास
खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग लगातार सुविधाओं में इजाफा कर रहा है. इसी को लेकर वाराणसी के लालपुर में 200 बच्चों का जिसमें 100 महिला और 100 पुरुष साथ ही सिगरा में भी 200 बच्चों का जहां पर भी 100 महिला और 100 पुरुष खिलाड़ियों की क्षमता वाला आवासी भवन बनेगा. इसमें बालक बालिका के लिए अलग-अलग छात्रावास होंगे. यह पूर्वांचल का सबसे अधिक खिलाड़ियों की क्षमता वाला छात्रावास होगा.
पीएम मोदी आज दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता का दर्शन करेंगे
प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्राचीन श्रीमद् भागवत के दर्शन करेंगे. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में रखी 1000 साल पुरानी हस्तलिखित भागवत गीता संरक्षित है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों को पूरा कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर बसपा प्रमुख मायावती ने दी प्रतिक्रिया, इस बात पर जताया ऐतराज