नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देशभर में जन्माष्टमी की धूम है। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर 23 अगस्त को भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। वहीं, कुछ जगहों पर आज भी जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक कई नेताओं ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना की। अबू धाबी में मौजूद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! भगवान श्रीकृष्ण हमारे जीवन में खुशियां लाएं और हमें अच्छा स्वास्थ्य दें।’’





सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवान श्री कृष्ण का जन्म धर्म की स्थापना एवं अधर्म,अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।‘‘