PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अयोध्या आ रहे हैं जहां वो एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) और रेलवे स्टेशन (Railway Station) का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों की सौग़ात देंगे. इस मौके पर रामनगरी त्रेता युग की तरह सजकर तैयार हैं. इस बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने भी पीएम की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. हम भी फूलों से उनका स्वागत करेंगे.
इक़बाल अंसारी ने कहा, अयोध्या का सौभाग्य कि प्रधानमंत्री जी यहां आ रहे हैं और अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें और पुल हैं. कई तरह की सौगात देने वाले हैं. अयोध्या का विकास हो रहा है. आज जो अयोध्या की ख़ूबसूरती है, वो सबके सामने है. पीएम मोदी जी आज अयोध्या में खुद विराजमान हैं, ये अयोध्यावालों की तकदीर है कि इतनी परियोजनाओं की सौगात पीएम देंगे.
पीएम मोदी के आगमन पर जताई ख़ुशी
इक़बाल अंसारी ने कहा, पीएम मोदी को बधाई देने के लिए अयोध्या के लोग तैयार हैं कि आज कई सौ करोड़ों रुपये का काम अयोध्या में दिखाई दे रहा है. यहां, एयरपोर्ट हैं, रेलवे स्टेशन हैं, पुल है, कुंड हैं, सड़क हैं, मंदिर का गेट हैं. माननीय प्रधानमंत्री सबके सामने होंगे. ये अयोध्या का सौभाग्य है कि यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. हम उनका भी स्वागत करते हैं कि वो यहां आएं. जितना काम हुआ है वो ख़ुद देखें.
पीएम मोदी का फूलों से करेंगे स्वागत
इक़बाल अंसारी ने आगे कहा कि, 'आज अयोध्या इतनी सजी हुई हैं कि देश विदेश से लोग यहां आ रहे हैं. अयोध्या की जो ख़ूबसूरती थी वो आज दिखाई दे रही है पीएम मोदी यहाँ आ रहे हैं. हम भी फूल मालाओं से उनका स्वागत करेंगे, हमारे घर के सामने से गुजरेंगे. हमारा भी सौभाग्य हैं कि पीएम मोदी का स्वागत हम भी करेंगे और लोगों से भी आह्वान करते हैं कि लोग यहां आएं और स्वागत करें.
आपको बता दें कि इक़बाल अंसारी अयोध्या रामजन्मभूमि और मस्जिद विवाद में बाबरी के पक्षकार रहे हैं. सालों तक उन्होंने कोर्ट में इसकी लड़ाई लड़ी थी.