PM Modi Ayodhya Visit Highlights: '22 जनवरी को दिवाली मनाएं, अपने घर में श्रीराम ज्योति जलाएं', पीएम मोदी की देशवासियों से अपील
PM Modi Ayodhya Visit Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान छह वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरूआत हुई.
LIVE
Background
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वह 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
ऐसे सुसज्जित है रेलवे स्टेशन
पीएम मोदी करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है जिसका उद्घाटन शनिवार को किया जाना है.
स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को कहा कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. नया भवन पुराने स्टेशन भवन के बगल में स्थित है. अयोध्या जिले में दो मुख्य रेलवे स्टेशन... अयोध्या शहर में स्थित अयोध्या जंक्शन और फैजाबाद शहर में अयोध्या कैंट (जो पहले फैजाबाद जंक्शन) हैं. स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है जो रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है और नवरत्नों में से एक है.
क्या बोले पहली फ्लाइट से उतरने वाले यात्री?
दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट के एक यात्री ने कहा कि ये स्थान पवित्र है. ये भगवान राम का स्थान है, इसके समान पवित्र कोई अन्य स्थान नहीं है. जिन्होंने यहां जन्म लिया है वे बहुत भाग्यशाली हैं. मैं अपनी ख़ुशी व्यक्त नहीं कर सकता.
पीएम ने उज्ज्वला लाभार्थी के घर पर चाय पी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर पर चाय पी.
Uttar Pradesh | PM Narendra Modi during his Ayodhya visit visited the house of a Ujjwala beneficiary and had tea at her residence pic.twitter.com/A7X9duuKmA
— ANI (@ANI) December 30, 2023
दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट
नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दिल्ली से उड़ान भरने वाली पहली उड़ान अयोध्या में हवाई अड्डे पर उतरी.
#WATCH | UP: The first flight that took off from Delhi for the newly constructed Maharishi Valmiki International Airport, lands at the airport in Ayodhya pic.twitter.com/mmCDhddsJS
— ANI (@ANI) December 30, 2023
मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है क्यूंकि मोदी जो कहता है उसको पूरा करने के लिए अपना पूरा जीवन समाप्त कर देता है. हमें अयोध्या को विश्व का सबसे साफ शहर बनाना है. 14 जनवरी को मकर संक्राति पर देश के सभी धार्मिक स्थलों की सफाई करें.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हर रोज 60 हजार लोग आया जाया करेंगे- पीएम
पीएम ने कहा कि अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है. स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे.