PM Modi Ayodhya Visit Highlights: '22 जनवरी को दिवाली मनाएं, अपने घर में श्रीराम ज्योति जलाएं', पीएम मोदी की देशवासियों से अपील
PM Modi Ayodhya Visit Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान छह वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरूआत हुई.
दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट के एक यात्री ने कहा कि ये स्थान पवित्र है. ये भगवान राम का स्थान है, इसके समान पवित्र कोई अन्य स्थान नहीं है. जिन्होंने यहां जन्म लिया है वे बहुत भाग्यशाली हैं. मैं अपनी ख़ुशी व्यक्त नहीं कर सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर पर चाय पी.
नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दिल्ली से उड़ान भरने वाली पहली उड़ान अयोध्या में हवाई अड्डे पर उतरी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है क्यूंकि मोदी जो कहता है उसको पूरा करने के लिए अपना पूरा जीवन समाप्त कर देता है. हमें अयोध्या को विश्व का सबसे साफ शहर बनाना है. 14 जनवरी को मकर संक्राति पर देश के सभी धार्मिक स्थलों की सफाई करें.
पीएम ने कहा कि अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है. स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी 140 करोड़ देशवासियों से अपील है कि 22 जनवरी को अपने घर पर श्रीराम ज्योति जलाएं. 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली मने. सभी का 22 जनवरी को अयोध्या आना मुश्किल है इसलिए 22 जनवरी के बाद भगवान के दर्शन करने आएं.
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है. आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा.
पीएम ने कहा कि आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है. मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है. महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है, अयोध्या को स्मार्ट बना रही है.
पीएम ने कहा कि एक और बड़ा कदम भारत ने उठाया है, वंदे भारत और नमो भारत के बाद एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है. नई ट्रेन का नाम अमृत भारत रखा गया है. इन ट्रेनों की ये त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं.
पीएम ने कहा कि आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है. आने वाले समय में अयोध्या नगरी अवध क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे यूपी के विकास को ये हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है. इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम की उद्घाटन उड़ान के दौरान लोगों ने 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया.
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है.
पीएम मोदी ने कहाकि आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. आज यहां ₹15,700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है.
पीएम ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. राममय अयोध्या धाम में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर गर्व की अनुभूति हो रही है, दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसम्बर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. आज के दिन ही 1943 में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंड़ा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासियों में उमंग स्वाभाविक है. देश की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. प्रभु के आगमन के पहले प्रधानमंत्री का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे. आज जिस भव्यता के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत अयोध्या वासियों ने किया है, ये एक नए भारत की नई अयोध्या के दर्शन हम सभी को कराता है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. अब थोड़ी देर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते समय लोगों ने 'जय राम, श्री राम' के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं. मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. वहीं दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट भी रवाना हो चुकी है.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वहीं दिल्ली से पहले पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना हो चुकी है.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लता मंगेश्कर चौक पहुंच गए हैं. पीएम मोदी चौक के पास महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दलित परिवार से मुलाकात की है. पीएम मोदी उज्ज्वला योजना लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे. राजघाट मिरामपुर में परिवार से उन्होंने ये मुलाकात की.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अपने अयोध्या दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मीरा मांझी से मुलाकात की है. उन्होंने निषाद परिवार और उज्जवला योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की. अब थोड़ी देर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्यावासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं. लोगों में पीएम मोदी की झलक पाने का उत्साह है. पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं. वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. साधु संत उनका फूल बरसाकर स्वागत कर रहे हैं. अयोध्या पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों ने भव्य स्वागत किया. सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं. पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए अयोध्या पहुंचे हैं, जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. पुष्प वर्षा, रामधन, शंखनाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अद्भुत छटा बिखेर रही है.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन से अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इससे पहले उन्होंने नवनिर्मित जंक्शन का उद्घाटन किया.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया. साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे. कहीं स्वस्तिवाचन तो कहीं शंख व डमरू की नाद से पीएम का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा.
PM Modi Ayodhya Visit Live: रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया. साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे. कहीं स्वस्तिवाचन तो कहीं शंख व डमरू की नाद से पीएम का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया. पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास में स्थित मैदान में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में ही एयरपोर्ट समेत 1600 करोड़ के लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें प्रमुख रूप से राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, एनएच-27 बाईपास से रामजन्मभूमि हाईवे और बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण शामिल है. इस दौरान शुक्रवार से ही यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध प्रभावी कर दिए गए.
आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यहां रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इस दौरान जगह-जगह नागरिक, साधु-संत व वेदपाठी बटुकों की ओर से शंखध्वनि के साथ पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा. ट्रेनों का उद्घाटन करने के बाद 12:30 बजे एयरपोर्ट लौटेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के करीब पहुंच गया है. पीएम मोदी के रोड शो में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. रोड शो के दौरान ही पीएम मोदी के काफिले के बीच से एंबुलेंस को जाने की जगह दी गई. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या स्टेशन की नयी इमारत के सामने लगाए गए बिजली के खंभों के ऊपर धनुष-बाण की आकृति बनी है. नए भवन के निर्माण कार्य में लगे छत्तीसगढ़ के एक राजमिस्त्री राम फल ने मंगलवार को अपना काम खत्म करते समय इन बिजली के खंभों का इशारा किया गया. उसने बताया, ‘‘इस बिजली के खंभे पर रामजी का ‘तीर-धनुष’ है. पूरा स्टेशन एक मंदिर जैसा दिखता है. मुझे खुशी है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है.’’
PM Modi Ayodhya Visit Live: अमृत भारत ट्रेन के अंदर सुविधाओं की बात करें तो हर सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं. पहले आम ट्रेनों में दो ही चार्जिंग सॉकेट हुआ करते थे, अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है. पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि आप बिना हाथ लगाए नीचे बने पैडल को प्रेस करके शुद्ध पेयजल पी सकते हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या के प्रमुख संत राजकुमार दास ने बताया कि साधु-संत भी पीएम पर पुष्पवर्षा करने आए हैं. पुष्पवर्षा के लिए गुलाब, गेंदा के फूल आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं. रोड शो के प्रस्तावित मार्ग पर घरों की साज-सज्जा में भी पुष्पों की विशेष व्यवस्था की जा रही है.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इनमें अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से बेंगलुरू तक ट्रेन चलेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है. इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं और आठ कोच जनरल के हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो शुरू हो गया है. लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
PM Modi Ayodhya Visit Live: वंदे भारत की तर्ज पर इसको तैयार किया गया है. लेकिन ये नॉन एसी ट्रेन है. ट्रेन में अंदर काफी सुविधा जनक जरूरतों का ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन के जरिए देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. यह ट्रेन यात्रियों को आराम, सामर्थ्य और गति का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेगी.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अमृत काल में देशवासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल रही है. यह नए भारत की नई ट्रेन है. जो आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पलवल (हरियाणा) के रामवीर व फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य की प्रस्तुति देंगे. राजस्थान के अकरम की प्रस्तुति के जरिए बहरूपिया विधा से लोग अवगत होंगे. राजस्थान की ही ममता चकरी नृत्य पर प्रस्तुत करेंगी.
PM Modi Ayodhya Visit Live: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में अवधी, वनटांगिया व फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों की प्रस्तुति होगी. लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव और सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय जहां अवधी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य करेंगी.
PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की धरा पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, जबकि बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे. मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग बम रसिया की छाप छोड़ेंगे. साथ ही मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी कई मंचों पर होगा. दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य समेत कई कलाकार अन्य मंचों पर अपनी टीम संग प्रस्तुति देंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: PM नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पूरी दुनिया के राम भक्तों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वे प्रतीक्षा 22 जनवरी को पूरी होगी. उस दिन भगवान राम लला अपने स्थान पर विराजमान हो रहे हैं. ये स्वप्न पूरा हो रहा है. ये हमारे लिए बहुत गौरव की बात है."
PM Modi Ayodhya Visit Live: अमृत भारत ट्रेन के अंदर कुछ लोग को गीताप्रेस गोरखपुर से लाया गया है, जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. सीमामढ़ी से भी कुछ लोग इस ट्रेन में आए हैं, जिनसे पीएम मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कुछ अयोध्या के बच्चे भी अमृत भारत ट्रेन में हैं जिन्हें आज पीएम से मिलने का मौका मिलेगा. जिन कारीगरों ने इस ट्रेन को बनाया है उन लोगों से भी पीएम मुलाकात करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कहा, 'प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. हम भी फूलों से उनका स्वागत करेंगे. अयोध्या का सौभाग्य कि प्रधानमंत्री जी यहां आ रहे हैं और अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें और पुल हैं. कई तरह की सौगात देने वाले हैं. अयोध्या का विकास हो रहा है.'
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो करेंगे. 11.30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. 12.30 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. जबकि पीएम करीब एक बजे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, "सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सादे वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात हैं. यातायात की ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे आम व्यक्ति प्रभावित ना हो और सुरक्षित तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ले जाया जा सके."
PM Modi Ayodhya Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. सभी प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात हैं. इसके अलावा 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP की ड्यूटी लगी है. 90 पुलिस इंस्पेक्टर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किए गए हैं. 14 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी सीआरपीएफ की तैनात हुई हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है. प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा. हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही हवाई अड्डे के सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
PM Modi Ayodhya Visit Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में लगे कर्मियों और आम लोगों से मुलाकात की.
PM Modi Ayodhya Visit Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "PM मोदी के विज़न के अनुरूप इतना सुंदर स्टेशन बना है ऐसे में जिन हाथों ने इसके लिए कार्य किया है उन्हें धन्यवाद देना तो बनता है."
PM Modi Ayodhya Visit Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने कहा "कल एयरपोर्ट का लोकार्पण है... कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया... हमारे मंत्रालय ने कोशिश की है कि अयोध्या के अनुरूप एयरपोर्ट हो. जब यात्री आएंगे तो उन्हें लगेगा की वाकई अयोध्या आए हैं."
PM Modi Ayodhya Visit Live: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "कल अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं और लगभग 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं को अयोध्यावासियों को समर्पित करेंगे... इस मौके पर अयोध्या को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है... प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी में बहुत उत्साह है, ऐसा लग रहा है कि भगवान राम अपना वनवास के बाद अयोध्या आ रहे हैं..."
उत्तर प्रदेश: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तैयारियां की जा रही हैं.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि हलियापुर से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ ना जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ जाएंगे और सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर जनपद से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े व छोटे वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है.
PM Modi Ayodhya Visit Live: शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं हैं - एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना, वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना, नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन सीपेट केंद्र गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा, राम की पौड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार, चार ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण.
PM Modi Ayodhya Visit Live: लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं हैं - अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण, जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना, कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास, जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास, एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड, एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण, एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण, मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण, राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक), भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक), धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक) राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक चार लेन सड़क, महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी), सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क, कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग, सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स, बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु, अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: पीएम मोदी देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंग. इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NH 27 से धर्म पथ, लता चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार व मुहावरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. रोड शो के दौरान ही पीएम मोदी रामलला के दर्शन करेंगे. उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरा पर जाएंगे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की सौगत देने वाले हैं. पीएम मोदी 10.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
बैकग्राउंड
PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वह 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
ऐसे सुसज्जित है रेलवे स्टेशन
पीएम मोदी करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है जिसका उद्घाटन शनिवार को किया जाना है.
स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को कहा कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. नया भवन पुराने स्टेशन भवन के बगल में स्थित है. अयोध्या जिले में दो मुख्य रेलवे स्टेशन... अयोध्या शहर में स्थित अयोध्या जंक्शन और फैजाबाद शहर में अयोध्या कैंट (जो पहले फैजाबाद जंक्शन) हैं. स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है जो रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है और नवरत्नों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -