PM Modi Ayodhya Visit: कौन है अयोध्या की वो महिला, जिसके घर जाकर पीएम मोदी ने पी चाय, यहां पढ़ें सबकुछ
PM Modi In Ayodhya: पीएम मोदी ने अयोध्या को करोड़ों की सौगात देने के साथ-साथ नए एयरपोर्ट, पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम का भी उद्घाटन किया. पीएम साथ ही उज्ज्वला लाभार्थी मीरा माझी के घर भी गए.
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के अयोध्या के दौरे पर रहे. पीएम ने राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उज्ज्वला लाभार्थी मीरा माझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी. आपको मीरा माझी के बारे में बताते हैं.
30 वर्षीय मीरा माझी कंधरपुर थाना राम जन्म भूमि की निवासी हैं. उनके पति का नाम सूरज माझी है. उनके पास कृषि के लिए जमीन नहीं है. उन्होंने गैस सिलेंडर के लिए फार्म काफी पहले भरा था. उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा बीते दिन यानी 29 दिसंबर को मिला है. मीरा के तीन बच्चे हैं. जिनमें सबसे बड़ा वीरू 7 साल का है, बेटी नैना 5 साल की और तीसरा नैतिक 3 साल का है. पीएम मोदी ने मीरा के बच्चों से भी बातचीत की.
पीएम मोदी का अयोध्या में भव्य स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था और 'जय राम, श्रीराम ' के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया. इस दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं.
यूपी को दी करोड़ों की सौगात
इसके बाद पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4,600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
पीएम ने फिर अयोध्या हवाई अड्डे, पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम का उद्घाटन किया और दो नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-