Ambedkarnagar News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंबेडकरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे ठगबंधन बताते हुए आरोप लगाया कि ये लोग भ्रष्टाचार के जरिए अपनी जिंदगी में आनंद उड़ाते थे, इनकी मोनोपॉली ध्वस्त हो रही है इसलिए ये लोग एक मंच पर आ रहे हैं, मोटा अनाज कम लागत से बनता है इसलिए उस पर सब्सिडी नही दी जा रही है. कांग्रेस ने शुरू से प्रभु राम का विरोध किया है जिसका परिणाम भुगत रही है.
मोदी सरकार के 9 पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महा जनसम्पर्क अभियान के तहत नरेंद्र तोमर दो दिवसीय दौरे पर अंबेडकर नगर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ये पूरी तरह जनता को ठगने वाला ठगबंधन है, इसके पीछे कोई उद्देश्य, कोई विचार नहीं है. इन सब की कोशिश है कि मोदी सरकार जो पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है, भ्र्ष्टाचार का खात्मा कर रही है, कानून का राज स्थापित कर रही है, उसे रोका जाए, क्योंकि इसी से ये लोग अपनी जिंदगी में आनन्द उडाते थे. अब एक मंच पर इसलिए आ रहे है ताकि इनकी मोनोपॉली खत्म न हो. इसलिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है.
मोटे अनाज को लेकर कही ये बात
नरेंद्र तोमर ने कहा अगर ये एकसाथ आ भी जाते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कोई पश्चिम बंगाल या तमिलनाडु से आता है तो उसका उत्तर प्रदेश में क्या प्रभाव पड़ेगा, यूपी में उनके कहने से कौन वोट दे देगा. कुल मिलाकर एक अच्छी फोटो अखबार में छप जाए और दो चार दिन चर्चा में रहे बस यही एक प्रयास है. मोटे अनाज पर सब्सिडी न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि मोटा अनाज कम लागत में तैयार होता है, इसमें पानी, खाद और दवाओं की कम आवश्यकता पड़ती है. पैदावार अधिक होती है. मोटा अनाज के उत्पादन के साथ पशुओ के चारे की भी व्यवस्था होती है.
नरेंद्र तोमर ने कहा मोटे अनाज को देश के साथ विदेश में भी सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए मोदी जी प्रयास कर रहे है. संयुक्त राष्ट्र संघ में इसका प्रस्ताव रखा है. वहीं गीता प्रेस को मिले सम्मान पर कांग्रेस के रुख पर कृषि मंत्री ने कहा, कांग्रेस शुरू से ही प्रभु राम का विरोध करती रही है. उसी का परिणाम भुगत रही है.
ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर में विरोधी दलों पर बरसे सीएम योगी, कांग्रेस और सपा-बसपा सरकारों को लेकर कही ये बात