Jack Dorsey Interview: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली (Raebareli) पहुंचे, जहां बछरावां में उन्होंने लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल जैसे बुरे वक्त में भी बीजेपी (BJP) सरकार में 140 करोड़ लोगों को राशन दिया गया, कोई ये नहीं कह सकता कि वो भूख से परेशान रहा. हमारी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को राशन दिया. यही नहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी निशाना साधा. 


नरेंद्र तोमर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं. सपने देखने का अधिकार सभी को है. आंदोलनकर्ता पर भी उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को हक है अपनी बात कहने का लेकिन वह नियम कानून के अंदर रहकर अपनी बात कहें. तो वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के आरोपों को उन्होंने झूठा बताया.


जैक डोर्सी के आरोपों पर कही ये बात


नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्हें मिथ्या बताया और कहा कि किसान आंदोलन एक साल तक चला और शांतिपूर्वक निस्तारित हुआ. अगर डोर्सी के आरोपों में सच्चाई होती तो आंदोलन जल्दी समाप्त हो जाता. नरेंद्र तोमर ने कहा जैक डार्सी के सभी आरोप मिथ्या हैं. नरेंद्र तोमर इस कार्यक्रम के बाद सेनानी होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए और सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. 


दरअसल, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डार्सी ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर को शट डाउन किये जाने की धमकी मिली थी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के अकाउंड भी सस्पेंड करने का दबाव था जो आंदोलन के पक्षधर थे. इस बयान के बाद देश की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. विरोधी दल लगातार इस बयान को लेकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. 


अखिलेश यादव के बयान पर दिया जवाब


कृषि मंत्री ने अखिलेश यादव के उस बयान पर हमला किया जिसमें उन्होंने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा वे दिन में सपने देख रहे हैं. सपने देखने का अधिकार सभी को है. रायबरेली लोकसभा सीट महत्वपूर्ण मानी जाने पर कहा कि देश की सभी 540 लोकसभा सीटें हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम उसको लेकर काम कर रहे हैं.


 ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: पुरोला मामले पर मुस्लिम निकायों के सदस्य सीएम धामी से मिले, 26 मई से ही बंद हैं दुकानें