Narendra Singh Tomar Shravasti Visit: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती (Shravasti) पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और निकाय चुनाव के साथ 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से लेकर ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना करने पर भी पलटवार किया.
नरेंद्र तोमर श्रावस्ती में जिला मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने लोकसभा कोर कमेटी के मंडल अध्यक्ष और भाजपा के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में वहां मौजूद प्रतिनिधियों को बताया और कहा कि आप प्रतिनिधि अगर चाहे तो सरकार इतना पैसा देती है कि अपने गांव और क्षेत्र का विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें तो 5 सालों में 5 बड़े कामों को चिन्हित कर हर साल 1 कामों का निस्तारण कर सकते हैं.
कोरोना को लेकर कही ये बात
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना ने एक बार फिर से वापसी की है. पिछले करोना काल में हमने भारत के साथ-साथ अपनी पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई थी. वहीं अखिलेश यादव का बिना नाम लिए बिना उन पर वार करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा और वैक्सीन से भागते थे उन्होंने बाद में खुद वैक्सीन लगवाई और पिता को भी वैक्सीन लगवाई.
अखिलेश-मायावती पर किया हमला
नरेंद्र तोमर से जब ओबीसी आरक्षण पर मायावती और अखिलेश यादव के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इनके बयान पर सिर्फ हंसी आ सकती है. क्योंकि ये किसी मुख्यमंत्री का फैसला नहीं बल्कि हाई कोर्ट का फैसला था. न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करते हुए हर व्यक्ति को एक मर्तबा ध्यान रखना चाहिए. ये टिप्पणी बीजेपी पर कर रहे है इससे ज्यादा इनका राजनीतिक दिवालियापन और क्या हो सकता है, इसलिए जनता ने इन्हें खारिज कर दिया. जो बचे हैं वो अगली बार खारिज हो जाएंगे.
राम से राहुल गांधी की तुलना पर ये कहा
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा राहुल गांधी को भगवान राम बताने पर नरेंद्र तोमर ने कहा कि सलमान खुर्शीद किसी की किसी से तुलना करें. इसका महत्व इसलिए नहीं होता है क्योंकि सलमान खुर्शीद न को कोई बड़े मौलवी हैं ना ही हिंदू धर्म के कोई ज्ञाता हैं. मैं समझता हूं सलमान खुर्शीद को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस तरह की टिप्पणी केवल राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का अवसर देती है. जहां तक राहुल गांधी का सवाल है 20 साल से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह आज तक नहीं बन पाए. आने वाले कल में भी वो नेता नहीं बन पाएंगे. आज ये भारतीय जनता पार्टी की ही देन है कि जो कल तक राम का नाम लेने से गुरेज करते थे वो आज राम का नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर सियासत के बीच भूपेंद्र चौधरी ने बताया आगे क्या होगी सरकार की रणनीति, जानें- क्या कहा?