Naresh Tikait On Bulldozer:दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Economic Corridor) के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर एनएचएआई (NHAI) की मनमानी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया, वहीं उन्होंने दंगाइयों के घरों पर चल रहे बुल्डोजर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इंसान अपने जीवनभर की कमाई घर बनाने में लगा देता है.


सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप 


नरेश टिकैत ने कहा कि किसान सरकार की विकास योजनाओं में बाधा नहीं बनना चाहते, लेकिन सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. कहीं सरकार 70 लाख का मुआवजा दे रही है तो कहीं किसान को 10 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों पर भी खरा नहीं उतर रही. जिसमें उन्होंने कहा था कि गांव का पैसा गांव के विकास के लिए लगाया जाएगा. सरकार किसानों की परीक्षा ले रही है और गांधीवादी तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन को हिंसा के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रही है. 
Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात


बुल्डोजर को लेकर कही ये बात
इस दौरान नरेश टिकैत ने नूपुर शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया, उन्होंने का कि नूपुर शर्मा के माफी मांगने के बाद मामला खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन कुछ लोग जुम्मे के पाक दिन इस तरह की हरकत करते हैं और सड़कों पर उतरते हैं. उन्होंने कहा कि वो उन लोगों को समर्थन नहीं करते लेकिन सरकार द्वारा विशेष वर्ग के मकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर का भी समर्थन नहीं करते हैं. इंसान पूरी जिंदगी की अपनी कमाई मकान बनाने पर लगा देता है और सरकार उसको और ध्वस्त कर देती है ये बिल्कुल गलत हैं. 


ये भी पढ़ें-