Farm Laws Repeal: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर नरेश टिकैत ने क्या कहा?
Farm Laws Repeal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया. इस मौके पर एबीपी गंगा ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से बातचीत की.
Farm Laws Repeal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया, जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई. एबीपी गंगा ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से बातचीत की. नरेश टिकैत ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के इस ऐलान का वे स्वागत करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने अचानक से यह ऐलान किया है इसलिए आंदोलन तुरंत खत्म हो पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि सरकार के फैसले के बाद किसानों का क्या रुख होगा.
नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार और राष्ट्र के साथ वो हमेशा खड़े हैं. सरकार अगर 10 रुपये का फायदा किसानों का करेगी तो किसान सरकार को 20 रुपये का फायदा कराएंगे और जब भी सरकार को या प्रधानमंत्री को किसान की जरूरत होगी वह एक बार आवाज देकर देखेंगे, हम सभी उनके साथ खड़े मिलेंगे. नरेश टिकैत ने कहा कि वह किसानों को समझाएंगे कि प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि कृषि कानून वापस होगा तो उनकी बात पर विश्वास करें. आंदोलन खत्म करें. लेकिन आंदोलन खत्म करने में कुछ दिन तो लगेंगे क्योंकि 12 महीनों से आंदोलन चल रहा है. तुरंत एक झटके में तो आंदोलन खत्म नहीं होगा. लेकिन हां अब आंदोलन खत्म होने का रास्ता जरूर निकला है.
नरेश टिकैत ने कही ये बड़ी बात
नरेश टिकैत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि हमने पूरे आंदोलन में कभी हिंसा या तोड़फोड़ नहीं की. हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाने की बात कही है. क्योंकि राष्ट्र का नुक्सान हमारा नुकसान था. इसलिए हम हिंसा का कभी समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने करीब 12 महीने बाद कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. देर से आए लेकिन दुरुस्त आए. हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं. सभी के साथ बैठक कर आगे आंदोलन समाप्त करने के लिए रणनीति तय करेंगे और उम्मीद है कि जल्द ही बीच का रास्ता निकलेगा.
ये भी पढ़ें :-
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा- जब से दो हजार का नोट आया, भ्रष्टाचार और बढ़ गया है