लखनऊ. पंजाब और हरियाणा से शुरू हुए किसानों के आंदोलन को तीन महीने हो चुके हैं. दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पश्चिमी यूपी तक फैले आंदोलन की आंच अब अवध और पूर्वांचल पर भी पहुंच चुकी है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) यूपी के बाराबंकी और बस्ती जिले में भी किसान पंचायत करने जा रहा है.


बाराबंकी में आज किसान महापंचायत कर तीन कृषि कानून की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाये जाने को लेकर इकट्ठा होंगे. बाराबंकी के हैदरगढ़ रोड स्थित हरख चौराहे पर किसान महापंचायत में बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शामिल होंगे.


कल बस्ती में महापंचायत
उधर, कल यानी 25 फरवरी को बीकेयू पूर्वांचल के बस्ती में महापंचायत आयोजित करेगी. बस्ती के मुण्डेरवा में होने वाली किसान महापंचयत में नरेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. किसान पंचायत दोपहर 12 बजे से शुरु होगी.


92वें दिनों से जारी है आंदोलन
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 92वां दिन है. आंदोलन के 92वें दिन किसान आज दमन विरोधी दिवस मना रहे हैं. इस दौरान किसान आंदोलन पर हो रहे दमन का विरोध किया जाएगा. किसान तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे.


ये भी पढ़ें:



कृषि कानूनों के खिलाफ 92 दिन से राजधानी बॉर्डर पर आंदोलन जारी, आज 'दमन विरोधी दिवस' मनाएंगे किसान


राहुल गांधी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार