Naresh Uttam in Raebareli: किसान नौजवान पटेल यात्रा पर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam) सभी सवालों का एक ही रटा रटाया जवाब दिया कि, किसानों व नौजवानों के साथ दुर्व्यवहार, कुटीर उद्योगों की दुर्दशा को देखते हुए यह यात्रा निकाली गई है. योगी (CM Yogi Adityanath) के बयान तालिबानी समर्थकों को ही सपा अपना चेहरा बनाती है, के सवाल पर पहले तो टालमटोल कर वही घिसा पिटा जवाब दिया. दोबारा प्रश्न करने पर नरेश उत्तम पत्रकारों पर ही भड़क गए. सभी सवालों के जवाब में नरेश उत्तम ने यात्रा का ही वर्णन किया. नरेश उत्तम शहर के एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे.


बीजेपी सरकार पर हमला 


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि, इस सरकार में नौजवानों, किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. खेती किसानी, कुटीर उद्योगों आदि का हाल बेहाल है. किसानों को उनका मूल्य नहीं मिल रहा है. सहित आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरायेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.


सपा नेता के फंसने पर बोले..


संत नरेंद्र गिरी महाराज केस में सपा नेता के फंसने पर कहा कि, स्वयं अखिलेश यादव ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, जो भी चीजें होंगी सामने आएंगी. बाकी लगभग सभी सवालों पर नरेश उत्तम का वही घिसा पिटा जवाब नौजवान, किसान, फसल का मूल्य पर ही जवाब मिला. किसी सवाल का जवाब नरेश उत्तम नहीं दे पाए.


सवाल पूछने पर मीडिया पर ही भड़के


जब नरेश उत्तम पटेल से योगी आदित्यनाथ के उस बयान जिसमें कहा था कि, तालिबानी समर्थकों को ही सपा अपना चेहरा बनाती है, पर सवाल किया गया तो पूरे सवाल को टालते हुए पुनः वही किसा,न नौजवान खेती खलियान पर बोलने लगे. जब उनसे सवाल के जवाब के बारे में पूछा गया तो वह मीडिया पर्सन पर ही भड़क गए. इस तरह पूरी बातचीत में सपा के प्रदेश अध्यक्ष के पास सारे प्रश्नों के जवाब में एक ही उत्तर था, अगर प्रश्न का उत्तर मीडिया पर्सन ने पूछा तो वह भड़के ही नजर आए. फिलहाल सपाइयों में भी दो गुट दिखाई दिया. उनके साथ वर्तमान विधायक मनोज पांडे व जिलाध्यक्ष के अलावा ना तो कोई पूर्व विधायक दिखा और ना ही सपा का कोई कद्दावर नेता, जो कुछ लोग आए भी थे उनको प्रेस कान्फ्रेंस का मंच साझा नहीं करने दिया गया, इससे भी वह लोग आहत दिखे.



ये भी पढ़ें.


Illegal Conversion Case in UP: कलीम सिद्दीकी को विदेशों से होती थी भारी फंडिंग, बहरीन से खाते में आये थे डेढ़ करोड़ रुपये