UP Election 2022: आज अयोध्या पहुंचेंगे एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, कुर्मी मतदाताओं को एकजुट करेंगे
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज पटेल यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचेंगे. इस दौरान वह कुर्मी मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है. आज 3 सितंबर के दिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल खेत-खलिहान बचाओ, रोजगार दो, नौजवान किसान पटेल यात्रा लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल उन्हीं क्षेत्रों में जा रहे हैं जो कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र हैं.
नरेश उत्तम पटेल का 8 जगहों पर स्वागत किया जाना है, वह उन्हीं आठों जगह पर नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे. पटेल यात्रा निकालकर नरेश उत्तम पटेल कुर्मी मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, देश-प्रदेश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है, 2022 में अब जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के यात्रा की स्वागत की तैयारी समाजवादी पार्टी ने कर ली है. समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय ने बताया कि 3 सितंबर को अकवारा चौराहा पर 11:30 बजे, बिल्हार घाट पर 12:00 बजे, रसूलाबाद पर 12:20, सरदार वल्लभभाई इंटर कॉलेज करनाईपुर पर 12:40 बजे, केसरूवा चौराहा पर 1.30 बजे, पिपरी चौराहा पर 2:00 बजे, मसौधा शुगर मिल के सामने 2.15 बजे, मुमताज नगर पर 2:30 बजे, पटेल मैरिज लॉन पर 02.45 बजे स्वागत और सभा का आयोजन किया जाएगा. युवजन सभा पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप के द्वारा अलीगंज मे समापन किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का कहना है कि पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जब किसी दूसरे की सरकार हुआ करती थी तो कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के मंत्री सर पर सिलेंडर रख कर के आंदोलन किया करते थे और कहते थे कि महंगाई डायन खाए जात है, मेरा उन्हीं बीजेपी के नेताओं से सवाल है कि जब आज गैस का दाम बढ़ रहे हैं तो आज महंगाई डायन नहीं है, आज महंगाई के मुद्दे पर उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है.
उनका कहना है कि बीजेपी के नेताओं को इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब विपक्ष में थे तब ड्रामा कर रहे थे या आज सत्ता में है तब ड्रामा कर रहे हैं. जनता इनके ड्रामे को पहचान चुकी है, जनता इस 2022 में महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को हटाएगी. जनता ने मन बना लिया है कि जो महंगाई बढ़ाने वाली सरकार है, नौजवानों को रोजगार ना देने वाली सरकार, किसानों के हाथ में कटोरा थामने वाली सरकार, पूरे उत्तर प्रदेश में जुल्म, भ्रष्टाचार और अत्याचार को बढ़ाने वाली सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार को हटाएंगे और इस बार प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि 'आज किसान, नौजवान, व्यापारी, दलित और मुस्लमान परेशान है. खेत खलिहान बचाओ पटेल यात्रा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश उत्तम पटेल आज अयोध्या आ रहे हैं. पूरे जिले में सैकड़ों जगह पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसमें सभी जाति धर्म के मजहब के लोग शामिल होंगे. इस रथ यात्रा के माध्यम से इस अयोध्या की धरती से संकल्प लिया जाएगा की योगी सरकार को हटाएंगे और 2022 में किसानों के मसीहा नौजवानों के मसीहा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः
नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे होम डिलीवरी, ये है वजह
यह भी देखेंः