वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे और पुरानी पेंशन बहाल करेंगेः नरेश उत्तम
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव को जिताने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने अपील की.
![वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे और पुरानी पेंशन बहाल करेंगेः नरेश उत्तम Naresh Uttam said Will give honorable honorarium to undeclared teachers and restore old pension ANN वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे और पुरानी पेंशन बहाल करेंगेः नरेश उत्तम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24230329/Naresh-Uttam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर:एक दिसंबर को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी) चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश यादव के पक्ष में वोट अपील करने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि वे पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. इसके साथ ही वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय भी देंगे. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. एक दिसंबर को मतदान होना है. तो वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी. गोरखपुर के तारामंडल स्थित एक मैरेज हाल में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभा और बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश यादव को जिताने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे. अखिलेश यादव ने 2 अरब रुपए देकर शुरुआत की थी. भाजपा के सरकार ने मानदेय रोक दिया. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन भी बहाल करेंगे. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान एक दिसम्बर को हैं. तीन दिसम्बर को मतगणना होनी है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हम कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश यादव को आप अपना मत दीजिए. हमारा उम्मीदवार अगर जीतेगा, तो वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे. जो भाजपा ने रोक दिया है, अखिलेश यादव ने 2 अरब रुपए देख देकर इसकी शुरुआत की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)